Mangalwar Ke Totke : राम भक्त हनुमान की सेवा पूजा करने से भक्तों का कल्याण होता है। सप्ताह में मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी महाराज को चोला चढ़ाने से मन की मुराद पूरी हो जाती है। हनुमान जी को बहुत सरल माना है। वो अतुलित बल के स्वामी है। ज्योतिष शास्त्र में हनुमान जी की कृपा पाने के लिए कुछ आसान टोटके बताए गए है। ये टोटके इतने अचूक है कि इन्हें मंगलवार के दिन करने से तत्काल लाभ मिलता है।
पढ़ें :- Dattatreya Jayanti 2024 : भगवान दत्तात्रेय की जयंती कल मनाई जाएगी, जानें किस विधि विधान से करें पूजा
हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार को शाम में हनुमान जी को केवड़े का इत्र और गुलाब की माला चढ़ाएं। मंगलवार के दिन जौ के आटे में काला तिल और तेल मिलाकर एक रोटी बनाएं। इस रोटी को तेल और गुड़ चुपड़कर नजर लगने वाले व्यक्ति या बच्चे से सात बार वारकर भैंस को खिला दें। इससे बुरे नजर का प्रभाव तुरंत खत्म हो जाता है।