Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Manipur Violence: TMC सांसद ने केंद्र सरकार पर बोला तीखा हमला, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के ट्वीट पर कही ये बातें

Manipur Violence: TMC सांसद ने केंद्र सरकार पर बोला तीखा हमला, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के ट्वीट पर कही ये बातें

By शिव मौर्या 
Updated Date

Manipur Violence: मणिपुर में पिछले ढाई महीने से जारी हिंसा के बीच महिलाओं के साथ हुई हैवानियत की घटना ने सबको झंकझोर दिया है। इस घटना को लेकर देशभर में लोग काफी आक्रोशित हैं। विपक्षी दल भी लगातार इस घटना को लेकर वहां की सरकार और केंद्र सरकार पर हमले बोल रहे हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के बीच बायानबाजी शुरू हो गयी है।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

दरअसल, कांग्रेस ने मणिपुर हिंसा का जिक्र कर एक रिपोर्ट कार्ड जारी किया। इसमें उन्होंने लिखा कि स्मृति ईरानी का रिपोर्ट कार्ड है, जिसमें कि वो फेल साबित हुईं। इसमें पार्टी ने आगे लिखा कि मणिपुर हिंसा पर ईरानी चुप रहीं। इस पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जवाब दिया है।

पढ़ें :- अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, बोले-BJP इतनी डर गई है, DAP में भी दिख रहा है PDA…

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ऐसी नीचता बहुत कम ही लोग कर पाते हैं-महिलाओं का स्कोर कार्ड रखना। जानबूझकर की गई अज्ञानता के उदाहरण बहुत कम हैं जो लगातार दिखते हैं। दोनों मोर्चों पर यानी नीचता और जानबूझकर की गई अज्ञानता में कांग्रेस ने अच्छा स्कोर किया है। वंशवाद अनुमति दे तो संसद में चर्चा करें।

पढ़ें :- माधव राव सिंधिया की प्रतिमा से अपमान पर कांग्रेस, बोली- ज्योतिरादित्य जी उम्मीद है आपको याद होगा कि जो जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है...

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के रिप्लाई पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर जवाब दिया है। उन्होंने लिखा है कि, क्षमा करें डब्ल्यूसीडी मंत्री। यह नीचता नहीं है। यह नीचता है कि भाजपा अन्य राज्यों में फर्जी खबरों के जरिए मणिपुर मुद्दे को भटका रही है। जब पीएम, एचएम और डब्ल्यूसीडी हमारी बहनों के मरने पर चुप्पी साध लेते हैं। नीचता तब है जब आपकी कुर्सी हमारे पहलवानों की रक्षा नहीं कर सकती। शब्दकोश खरीदें। यदि मौनगुरु अनुमति दे

 

 

 

Advertisement