Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Manish Sisodia Arrest: मनीष सिसोदिया ​की गिरफ्तारी पर बोले केजरीवाल-वो बेक़सूर हैं, लोग इसका जवाब देंगे

Manish Sisodia Arrest: मनीष सिसोदिया ​की गिरफ्तारी पर बोले केजरीवाल-वो बेक़सूर हैं, लोग इसका जवाब देंगे

By शिव मौर्या 
Updated Date

Manish Sisodia Arrest: ​दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया है। दिल्ली में हुए शराब घोटाले केस में सीबीआई ने ये कार्रवाई की है। वहीं, मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद सियासी हलचल तेज हो गयी है।

पढ़ें :- बीजेपी हमले और जुमले की पार्टी बन कर रह गई है, हम उनके हमलों से डरने वाले नहीं: संजय सिंह

आम आदमी पार्टी की तरफ से इसको लेकर निशाना साधा गया है। आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि, मनीष बेक़सूर हैं। उनकी गिरफ़्तारी गंदी राजनीति है। मनीष की गिरफ़्तारी से लोगों में बहुत रोष है। लोग सब देख रहे हैं। लोगों को सब समझ आ रहा है। लोग इसका जवाब देंगे। इस से हमारे हौसले और बढ़ेंगे। हमारा संघर्ष और मज़बूत होगा।

कल दोपहर में कोर्ट में किया जाएगा पेश
बताया जा रहा है कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई कल यानी सोमवार दोपहर को उन्हें कोर्ट में पेश करेगी। आज सुबह 11 बजे मनीष सिसोदिया सीबीआई दफ्तर पहुंचे थे, जहां पूछताछ के बाद सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया है।

सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद वहां पर सुरक्षा व्यवस्था को मुस्तैद कर दिया गया है। बड़ी संख्या में सीबीआई कार्यालय के बाहर पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। इसके साथ ही विधानसभा के आसपास की सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है।

आज राजघाट पहुंचे थे मनीष सिसोदिया
बता दें कि मनीष सिसोदिया सीबीआई दफ्तर जाने से पहले राजघाट पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ सांसद संजय सिंह भी मौजूद थे। आज सुबह से ही आप नेताओं की ​तरफ से दावा किया जा रहा था कि आज मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आप नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया आ रही है। आप आदमी पार्टी के नेता अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर राघव चड्ढा ने कहा कि जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे।

Advertisement