Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Nepal violence: नेपाल हिंसा को लेकर मनीषा कोइराला का छलका दर्द , पोस्ट कर लिखी ये बात

Nepal violence: नेपाल हिंसा को लेकर मनीषा कोइराला का छलका दर्द , पोस्ट कर लिखी ये बात

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

नेपाल में सोशल मीडिया बैन को लेकर यूथ जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बाद मामला शांत करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस भड़द में न जाने कितने लोगों की जान चली गयी है। इस तबाही को लेकर अभिनेत्री मनीषा कोइराला का दर्द छलक गया। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। मनीषा ने एक जूते की फोटो पोस्ट किया है जिसमें खून लगा हुआ है। इसके साथ ही नेपाली भाषा  कैप्शन दिया है  ‘आजको दिन नेपालका लागि कालो दिन हो — जब जनताको आवाज, भ्रष्टाचारविरुद्धको आक्रोश न्यायको मागलाई गोलीले जवाफ दिइयो. यानी आज नेपाल के लिए एक काला दिन है- जब लोगों की आवाज, भ्रष्टाचार के खिलाफ आक्रोश और न्याय की मांग का जवाब गोलियों से दिया जाता है।

पढ़ें :- इस क्रिकेटर पर दिल हार बैठी 'बिग बॉस 11' की कंटेस्टेंट, कर रही हैं सीक्रेट रोमांस, 2026 में करेंगी शादी?
पढ़ें :- VIDEO : रवीना टंडन ने एयरपोर्ट पर उठाकर फेंका कचरा, फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफ

नेपाल से क्या मनीषा कोइराला का कनेक्शन?

मनीषा कोइराला नेपाल की राजधानी काठमांडू  में जन्मी थी । एक्ट्रेस के दादा विशेश्वर प्रसाद नेपाल के प्रधानमंत्री और पिता प्रकाश कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. 1989 में मनीषा ने नेपाली फिल्म ‘फेरी भेटौला’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद सुभाष घई की फिल्म सौदागर से मनीषा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके साथ भी मनीषा नेपाली लड़कियों की वेशयावृति और तस्करी रोकने का काम भी कर रही हैं।

Advertisement