Manoj Kumar Funeral: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर मनोज कुमार का बीते दिन 87 साल की उम्र में निधन हो गया. एक्टर जकै दिनों से बीमार चल रहे थे. मनोज कुमार के बेटे कुणाल गोस्वामी ने बताया कि वह 2-3 हफ्ते से बीमार चल रहे थे. उनकी बीमारी के इलाज के लिए उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मनोज कुमार ने शुक्रवार को तड़के सुबह अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली. अब 5 अप्रैल शनिवार को मनोज कुमार का अंतिम संस्कार होने वाला है.
पढ़ें :- 'जन नायकन' की रिलीज का मामला: राहुल गांधी बोले-फिल्म को रोकने का प्रयास तमिल संस्कृति पर है हमला
बता दें कि मनोज कुमार का दाह संस्कार विले पार्ले के नानावटी अस्पताल के सामने पवन हंस श्मशान घाट में किया जाएगा. उनके अंतिम संस्कार की तैयारी भी शुरू हो चुकी है. मनोज कुमार को सफेद फूलों से सजी एम्बुलेंस में अंतिम सफर पर ले जाने के लिए रस्में शुरू हो गई हैं.
मनोज कुमार के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर उन्हें राजकीय सम्मान दिया गया. इस दौरान उनके अंतिम दर्शनों के लिए फैंस की भी भारी भीड़ नजर आई. आपको बता दें कि मनोज कुमार के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड के कई डिजाज सितारे शामिल हुए हैं. रजा मुराद, प्रेम चोपड़ा से लेकर अनु मलिक तक ने दिवंगत एक्टर को नम आंखों से अंतिम विदाई दी.
VIDEO | Actor Prem Chopra, music composer Anu Malik attend last rites of actor Manoj 'Bharat' Kumar at Pawan Hans Crematorium in Mumbai.#ManojKumar pic.twitter.com/kWKHZwoAis
पढ़ें :- 'Border 2' में काम करना चाहते थे सुनील शेट्टी, बोले- अगर उनका किरदार ज़िंदा रहता वह फिल्म में जरूर लौटते
— Press Trust of India (@PTI_News) April 5, 2025
मनोज कुमार के निधन पर दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा बेहद दुखी नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं शुरू से ही उनके साथ था. हम ‘शहीद’ में साथ थे, जो हिट फिल्मों में से एक है. हमने कई फिल्मों में एक साथ काम किया. वो फिल्में बनाते समय कभी समझौता नहीं करते थे.’