Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Maruti Baleno Crash Test : मारुति बलेनो का BNCAP के तहत क्रैश टेस्ट, जानें  सेफ्टी का हाल

Maruti Baleno Crash Test : मारुति बलेनो का BNCAP के तहत क्रैश टेस्ट, जानें  सेफ्टी का हाल

By अनूप कुमार 
Updated Date

Maruti Baleno Crash Test : मारुति सुजुकी की लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक, बलेनो को नवीनतम भारत एनसीएपी क्रैश टेस्ट में वयस्क यात्री सुरक्षा के लिए चार-सितारा सुरक्षा रेटिंग और बाल यात्री सुरक्षा के लिए तीन स्टार मिले हैं। रेटिंग बलेनो के सभी वेरिएंट पर लागू होती है, हालांकि दिए गए एयरबैग की संख्या के आधार पर स्कोर में थोड़ा अंतर होता है। हाल ही में Bharat NCAP ने मारुति सुजुकी की पॉपुलर हैचबैक Baleno की मजबूती को चेक किया और क्रैश टेस्टिंग के नतीजे सामने आए।

पढ़ें :- Tata Motors ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, इन गाड़ियों पर 85 हजार रुपये तक की छूट, जानें ऑफर्स की पूरी डिटेल

सुरक्षा रेटिंग
बलेनो के दो संस्करणों का परीक्षण किया गयाः एक में छह एयरबैग थे और दूसरे में दो। छह एयरबैग वाले संस्करण को वयस्क यात्री सुरक्षा के लिए 32 में से 26.52 अंक मिले, जबकि दो एयरबैग वाले संस्करण को 24.04 अंक मिले। दिलचस्प बात यह है कि दोनों संस्करणों को बच्चों की सुरक्षा के लिए 49 में से 34.81 अंक मिले।

फ्रंटल क्रैश टेस्ट में, दोनों वर्जन ने 16 में से 11.54 अंक हासिल किए।

हालांकि, साइड इम्पैक्ट के नतीजों में थोड़ा अंतर दिखाः दो एयरबैग वाले ने 12.50/16 अंक हासिल किए। दूसरे वर्जन ने उसी साइड इम्पैक्ट टेस्ट में 16 में से 14.99 अंक हासिल किए।

बाल सुरक्षा परीक्षणों में, बलेनो ने दुर्घटनाओं के दौरान बच्चों की सुरक्षा के लिए 24 में से 16.81 अंक प्राप्त किए। बच्चों के लिए कुल सुरक्षा स्कोर 49 में से 34.81 था।

पढ़ें :- 2026 TATA Punch Facelift तगड़े फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च; बुकिंग आज से शुरू

फीचर्स
टेस्ट की गई प्रीमियम हैचबैक में हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, ABS के साथ EBD, स्पीड-सेंसिटिव ऑटो डोर लॉकिंग, हाई स्पीड वार्निंग अलर्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और सेंसर, 3 पॉइंट सीटबेल्ट और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स शामिल हैं.
कीमत
मारुति सुजुकी की इस पॉपुलर हैचबैक की कीमत 6 लाख 70 हजार रुपए (एक्स शोरूम) से शुरू होती है, अगर आप इस कार का टॉप वेरिएंट खरीदते हैं तो आप लोगों को 9 लाख 42 हजार रुपए (एक्स शोरूम) खर्च करने होंगे.

Advertisement