Maruti Jimny : भारतीय ऑटो बाजार में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए मारुति सुजुकी इंडिया अपनी कारों में बदलाव करती रहती। मारुति बाजार की मां को देखते हुए नई गाड़ियां भी लांच करती है। भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी फाइव डोर वाले मारुति सुजुकी जिम्नी लॉन्च करने की तैयारियों में जुटी हुई है।
पढ़ें :- Kawasaki India ने भारतीय बाजार में 2025 Z H2 और Z H2 SE मोटरसाइकिल की लॉन्च,जानें कीमत और फीचर्स
मारुति सुजुकी जनवरी 2023 में ऑटो एक्सपो 2023 धमाका मचाने की तैयारी में है। कंपनी दो नए मॉडल लांच करने की तैयारी कर रही है।मारुति अपने दोनों नए मॉडल को नेक्सा डीलरशिप चेन के जरिए बेच सकती है। हाल में ही मारुति सुजुकी जिम्नी को सड़क पर टेस्ट ड्राइव के दौरान देखा गया है। मारुति सुजुकी जिम्नी की कीमत ₹10 लाख रखी जा सकती है।
मारुति जिम्नी में 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह एसयूवी 12V SHVS माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस हो सकती है। इसकी लंबाई 4 मीटर से कम होगी और यह Mahindra Thar (3-दरवाजे वाली) से सस्ती हो सकती है।