Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Maruti Jimny Production : ऑफ-रोड एसयूवी जिम्नी का प्रोडक्शन हुआ शुरू, कंपनी इस समय बाजार में  लॉन्च कर सकती है

Maruti Jimny Production : ऑफ-रोड एसयूवी जिम्नी का प्रोडक्शन हुआ शुरू, कंपनी इस समय बाजार में  लॉन्च कर सकती है

By अनूप कुमार 
Updated Date

Maruti Jimny Production :जानी मानी दिग्गज आटो कंपनी मारुति सुजुकी ने बहुप्रतीक्षित जिम्नी का उत्पादन भारत में शुरू कर दिया है। जिम्नी एसयूवी का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है और इसे ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था। ग्राहकों की बेसब्री को देखते हुए कंपनी अब इस एसयूवी को  बाजार में जून 2023 में लॉन्च कर सकती है।

पढ़ें :- New Renault Duster RHD : नई रेनो डस्टर RHD इन खूबियों के साथ आएगी, जानें टीरियर , एक्सटीरियर

मारुति सुजुकी की जिम्नी एक ऑफ-रोड एसयूवी है। भारत में जिम्नी के 5 दरवाजें वाले वर्जन को लाया जाएगा। मारुति जिम्नी को दो ट्रिम स्तर – जीटा व अल्फ़ा में लाया जाएगा, इसे मैन्युअल व ऑटोमेटिक वैरिएंट के विकल्प में उपलब्ध कराया जाएगा।

इसमें 1.5-लीटर, 4 cylinder petrol engine दिया गया है। यह इंजन 103 बीएचपी का पॉवर व 134.2 Newton meters of torque जनरेट करता है। इस एसयूवी में 5-स्पीड मैन्युअल व 4-speed torque converter automatic gearbox का विकल्प दिया गया है। इसमें सुजुकी की आलग्रिप प्रो 4डब्ल्यूडी सिस्टम दिया गया है जिसके तहत 2डब्ल्यूडी-हाई के साथ लो रेंज गियरबॉक्स, 4डब्ल्यूडी-हाई व 4डब्ल्यूडी-लो मोड्स मिलता है। इस Ladder frame chassis for SUV पर बनाई गई है। इसमें कुल 5 लोग बैठ सकते हैं।

सुरक्षा के लिए जिम्नी एसयूवी में छह एयरबैग, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल व ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल दिया गया है। यह एसयूवी 36 डिग्री अप्रोच एंगल, 50 डिग्री डिपार्चर एंगल, 24 डिग्री ब्रेक-ओवर एंगल के साथ आता है।

 

पढ़ें :- Honda Amaze Facelift ADAS Technology : होंडा अमेज फेसलिफ्ट में मिल सकती है ADAS तकनीक, जानें इंजन ​और कीमत
Advertisement