Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Mary Kom Divorce: दिग्गज बॉक्सर मैरी कॉम का होने जा रहा तलाक; मणिपुर चुनाव ने 25 साल पुराने रिश्ते में डाली दरार!

Mary Kom Divorce: दिग्गज बॉक्सर मैरी कॉम का होने जा रहा तलाक; मणिपुर चुनाव ने 25 साल पुराने रिश्ते में डाली दरार!

By Abhimanyu 
Updated Date

Mary Kom Divorce: भारत की दिग्गज महिला बॉक्सर और लाखों की युवाओं की प्रेरणा मैरी कॉम का निजी जीवन इन दिनों सुर्खियों में है। मैरी कॉम 25 साल के बाद अपने पति करुंग ओन्खोलर (​​ओनलर) से अलग होने पर विचार कर रही हैं। इस बीच दिग्गज बॉक्सर ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कर की हैं, जिसे कथित तौर पर उनका नया पार्टनर बताया जा रहा है। हालांकि, मैरी उन्हें बिजनेस पार्टनर बता रही हैं।

पढ़ें :- BJP President Election: भाजपा अध्यक्ष पद के लिए नितिन नबीन ने किया नामांकन, अमित शाह और राजनाथ सिंह बने प्रस्तावक

एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार, विश्व पटल पर भारत का नाम रोशन करने वाली दिग्गज बॉक्सर मैरी कॉम और उनके पति ओनलर के बीच सब कुछ सही नहीं चल रहा है। यहां तक कि मैरी कॉम किसी अन्य व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप में आ गई हैं। दावा किया जा रहा है कि मैरी कॉम और ओनलर के बीच मनमुटाव इसलिए भी है, क्योंकि ओनलर विधानसभा का चुनाव हार गए थे। इस चुनाव में भारी खर्चा हुआ था। मैरी कॉम इससे भी नाखुश हैं।

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सूत्रों के अनुसार, “साल 2022 मणिपुर विधानसभा चुनाव हारने के तुरंत बाद दोनों मतभेद बढ़ गए। मैरी कथित तौर पर अभियान के दौरान हुए वित्तीय नुकसान – लगभग 2-3 करोड़ रुपये – और (इस तथ्य) से नाखुश थीं कि वह हार गए।” इसके बाद से दोनों अलग रह रहे हैं। मैरी फरीदाबाद में बच्चों के साथ रह रही हैं, जबकि ओनलर दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहे हैं। हालांकि, अभी तक दोनों की ओर से इस पर कोई बयान नहीं आया है और न ही कोई केस तलाक को लेकर फाइल हुआ है।

बता दें कि दोनों की मुलाकात 2000 में हुई थी, जब मैरी कॉम का सामान गुम हो गया था और उसे वापस लाने में ओनलर ने मदद की थी। दोनों की ये लव अफेयर वाली दोस्ती 5 साल तक चली। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी। शादी के बाद उनके तीन बच्चे भी हुए और उन्होंने एक बेटी को गोद लिया था। लेकिन अब 25 साल बाद दोनों की राहें अलग हो सकती हैं।

पढ़ें :- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने लगाया गंंभीर आरोप, बोले-मुझे पालकी से उतारकर मारने की थी साजिश, क्या अब परमिशन लेकर गंगा स्नान होगा?
Advertisement