बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बड़ा हादसा हो गया। यहां के गिरवां क्षेत्र में एक वाहन की टक्कर से ऑटोरिक्शा में सवार तीन लोगो की मौत हो गई और एक घायल गंभीर रुप से घायल है।
पढ़ें :- Lucknow में गोलियों की तड़तड़ाहट से दहशत, युवक के घर के बाहर दबंग प्रॉपर्टी डिलर ने की कई राउंड फायरिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एएसपी शिवराज ने मीडिया को बताया कि घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे जमरेही गांव के पास की है। जब अज्ञात वाहन ने ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगो की मौत हो गई।
मृतको की पहचान ऑटोरिक्शा चालक प्रदीप सिंह और यात्री सद्दू सिंह व अमित के रुप में हुई है। जबकि रामसनेही नाम का व्यक्ति गंभीर रुप से घायल है। जिसका इलाज कानपुर के हॉस्पिटल में चल रहा है। ऑटोरिक्शा में सवार सभी लोग बिसंडा थाना के पेस्टा गांव के रहने वाले थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश में जुटी है।