बिहार में नकली शराब बनाने वाला मास्टरमाइंड दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, नकली शराब बनाने वाले मास्टरमाइंड राम बाबू (35) को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने अरेस्ट किया है. इस बावत दिल्ली पुलिस ने बिहार पुलिस का सूचना दे दी है.
पढ़ें :- चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, जनसुराज पार्टी के दो दिग्गज नेताओं ने छोड़ दी पार्टी
गौरतलब है कि बिहार के छपरा में जहरीली शराब से 77 लोगों की जान चली गई थी, इसी मामले के मास्टरमाइंड का नाम राम बाबू (35) है.
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह दिल्ली क्राइम ब्रांच को सफलता हाथ लगी. बताया जा रहा है कि आरोपी राम बाबू ने ही शराब में केमिकल डालकर तैयार की थी.