नई दिल्ली : तमिलनाडु (Tamil Nadu) के चेन्नई (Chennai) शहर से ऐसी घिनौनी और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसके बाद लोगों में रोष फ़ैल गया है। यहां पर अडयार फ्लाईओवर के पास जब एक महिला सफाईकर्मी (Female Sanitation Worker) रोड साफ़ कर रही थी तो वहां एक बाइक सवार, जिसने हेलमेट लगाया था। उसने महिला के सामने पैंट की जिप खोलकर हस्तमैथुन (Masturbation) करना शुरू कर दिया। इसके बाद महिला को पहले तो कुछ समझ नहीं आया। इसके बाद महिला सफाईकर्मी ने उसे झाड़ू से मारना शुरू किया और इसके बाद बाइक सवार भाग खड़ा हुआ।
पढ़ें :- भारत दौरे पर आए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर की अगवानी, एक ही कार में हुए रवाना
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में रोष फ़ैल गया है। इस वीडियो (Video) को सोशल मीडिया X पर @HateDetectors नाम के हैंडल से शेयर किया गया है।
A 50-year-old sanitation worker in #Chennai chased away and thrashed a biker with her broom after he allegedly attempted to misbehave with her near the #AdyarBridge on Monday morning.
The woman was on duty when a man wearing a helmet stopped his motorcycle in front of her. pic.twitter.com/itLzzjOiSR
— Hate Detector
(@HateDetectors) November 11, 2025 पढ़ें :- VIDEO-BJP विधायक का शर्मनाक बयान, बोले- बहुत सारी लेडीज हैं जो संतुष्टि के लिए कुत्ते के साथ सोती हैं, RJD ने कहा-ये महिलाओं का अपमान
महिला की हिम्मत लोग कर रहे हैं तारीफ
मिली जानकारी के अनुसार, रॉयापुरम इलाके की 55 वर्षीय सफाईकर्मी रोज की तरह अडयार फ्लाईओवर (Adyar Flyover) पर सफाई का काम कर रही थीं। तभी एक बाइक सवार युवक उनके सामने आकर रुका और अचानक अश्लील हरकत करने लगा। महिला ने हिम्मत दिखाते हुए तुरंत उसका सामना किया और झाड़ू से उस पर प्रहार किया। घबराया आरोपी वहां से भागने की कोशिश करने लगा।
लोगों में आक्रोश
इस पूरी घटना का वीडियो (Video) मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर लिया, जो कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में महिला को बहादुरी से आरोपी का सामना करते हुए देखा जा सकता है, जबकि आरोपी भागने की कोशिश करता दिखता है।
पढ़ें :- श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा घूसखोरी का मामला सामने आया, पैसे ना देने पर आवेदन निरस्त करने का आरोप, आत्महत्या करने मजदूर विभाग की बिल्डिंग चढ़ गया
आईटी प्रोफेशनल निकला आरोपी
महिला की शिकायत के बाद पुलिस (Police) ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.जांच में पता चला कि आरोपी आंध्र प्रदेश के कुर्नूल का रहने वाला एक आईटी प्रोफेशनल है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, घटना के समय वह नशे की हालत में था। फिलहाल उसे हिरासत में लेकर आगे की जांच की जा रही है।