Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Mauritius PM Pravind Jugnauth: फिर से काशी आ रहे हैं मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ, जोरों पर स्वागत की तैयारियां

Mauritius PM Pravind Jugnauth: फिर से काशी आ रहे हैं मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ, जोरों पर स्वागत की तैयारियां

By अनूप कुमार 
Updated Date

Mauritius PM Pravind Jugnauth : मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ गुजरात और नई दिल्ली में अपने आधिकारिक कार्यक्रमों के अलावा वाराणसी का भी दौरा करेंगे।  प्रविंद जुगनाथ प्रधानमंत्री 21 अप्रैल को 2 दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। बता दें कि प्रविंद जुगनाथ के आगमन को लेकर वाराणसी में तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं। वहीं उनके आगमन की अगुवाई राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेली करेंगी।मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ अपनी पत्नी कोबिता जगन्नाथ और एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ आठ दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे। मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर भारत आए हैं। मॉरीशस के पीएम एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ 17 से 24 अप्रैल तक भारत में रहेंगे।

पढ़ें :- Venezuelan President Nicolas Maduro :  निकोलस मादुरो ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली, बोले- मैं लोगों का ऋणी हूं

मॉरीशस के पीएम वाराणसी में गंगा दर्शन के साथ काशी विश्वनाथ धाम भी जाएंगे। इसी के साथ व्यापार सहित अन्य मसलों पर भी सीएम योगी से उनकी वार्ता होगी। मॉरीशस के पीएम के आगमन को लेकर तैयारियां लगातार जारी है। इस बीच अधिकारी लगातार तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लेने में भी जुटे हुए हैं।

मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ जनवरी 2019 में वाराणसी आए थे। इस दौरान उन्हें 15वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में हिस्सा लिया था।बता दें कि प्रविंद जुगनाथ का बलिया से गहरा नाता है। उनके पूर्वज बलिया जिले के ही रहने वाले हैं। दरअसल मॉरीशस के प्रधानमंत्री के पूर्वज बलिया के रसड़ा के रहने वाले हैं।

 

 

पढ़ें :- Flood victims in Somalia :  यूएई ने सोमालिया में बाढ़ पीड़ितों को 700 टन खाद्य आपूर्ति भेजी
Advertisement