May 2023 Vrat Tyohar List: वर्ष के मई महीने का इंतजार सबसे अधिक बच्चों को रहता ळै। इस महीने में बच्चों के स्कूलों की छुटिटयां हो जाती है। और बच्चे दादा दादी , नाना नानी और रिश्तेदारों के यहां घूमने और मौज मस्ती करने के लिए जा पाते है। व्रत त्योहारों के लिहाज से इस महीने में कई महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार पड़ते है। इस वर्ष मई महीने की 5 तारीख को साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है। हालांकि ये भारत में नजर नहीं आएगा इसलिए इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा। आइये जानते है मई माह में पड़ने वाले व्रत त्योहारों के बारे में।
पढ़ें :- मंगलवार को करते हैं भगवान हनुमान जी की पूजा और व्रत, तो जरुर पता होनी चाहिए ये बातें
मई माह की तिथि व्रत-त्योहार
1 मई, सोमवार मोहिनी एकादशी
3 मई, बुधवार प्रदोष व्रत (शुक्ल पक्ष)
5 मई, शुक्रवार वैशाख पूर्णिमा व्रत
8 मई, सोमवार संकष्टी चतुर्थी
15 मई, सोमवार अपरा एकादशी, वृष संक्रांति
17 मई,बुधवार मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत (कृष्ण पक्ष)
19 मई, शुक्रवार ज्येष्ठ अमावस्या
31 मई, बुधवार निर्जला एकादशी
पहला चंद्र ग्रहण
इस साल का पहला चंद्र ग्रहण 5 मई यानी की वैशाख की पूर्णिमा को लगेगा। इसी दिन बुद्द पूर्णिमा भी है। आपको बता दें कि ये ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। चंद्र ग्रहण 5 मई 2023 दिन शुक्रवार को रात 08: 45 PM से शुरू होगा और इसकी 6 मई को देर रात 1.00 बजे होगी।