Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मायावती ने बनाई 24 फतह करने के लिए रणनीति, ग्रुप 4 के सहारे भाजपा को देंगी पटखनी

मायावती ने बनाई 24 फतह करने के लिए रणनीति, ग्रुप 4 के सहारे भाजपा को देंगी पटखनी

By प्रिन्स राज 
Updated Date

लखनऊ। यूपी विधानसभा के चुनाव में मात्र एक सीट पाने वाली पार्टी बसपा की प्रमुख मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं के पेंच कसने शुरु कर दिये हैं। उन्होंने संगठन को एकदम निचले स्तर से सुधारने की प्रक्रिया शुरु कर चुकि हैं। रविवार को लखनऊ में मायावती ने बीएसपी की हार की समीक्षा के लिए मीटिंग बुलाई थी। इस बैठक में यह फैसला यह हुआ है कि बीएसपी में राज्य के 4 महत्वपूर्ण समूहों को समान प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।

पढ़ें :- पूर्व कांग्रेस नेता संजय निरुपम एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल, सीएम की मौजूदगी में ली सदस्यता

ये समूह हैं- दलित, ओबीसी, मुस्लिम और सवर्ण। दरअसल अब तक बीएसपी की ओर से हर विधानसभा में एक समन्वयक यानी कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया जाता था। आमतौर पर यह जिम्मेदारी दलित नेताओं को मिलती थी। लेकिन अब मायावती ने प्लान बनाया है कि हर विधानसभा में 4 नेताओं को जिम्मा दिया जाए। ये चारों नेता अलग-अलग वर्गों के होंगे। बता दें ​कि

इस बार के विधानसभा चुनाव में बीएसपी को महज 12,88 फीसदी ही वोट मिले और सिर्फ एक सीट पर ही संतोष करना पड़ा। खुद मायावती ने माना की उनकी अपनी जाटव बिरादरी के अलावा अन्य वर्गों का समर्थन उन्हें नहीं मिल सका। ऐसे में उन्होंने अन्य समुदायों को भी लुभाने के लिए प्लानिंग तेज कर दी है। फिलहाल बसपा का पूरा फोकस 2024 के आम चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने पर है।

Advertisement