लखनऊ। कर्नाटक को आज मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मिल गया है। सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। इसके साथ ही आठ मंत्रियों ने भी शपथ ली है। शपथ समारोह के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस की पांच वादों को आज से ही लागू करने की बात कही।
पढ़ें :- JMM सरकार के साथ झारखंड में घुसपैठियों का भी समय समाप्त होगा : अमित शाह
वहीं, अब इसको लेकर सियासी वार पलटवार शुरू हो गया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के शपथ के बाद निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस ने दलित समाज की उठी दावेदारी को पूरी तरह से अन्देखी की है।
1. कर्नाटक विधानसभा चुनाव उपरान्त मंत्रिमण्डल में श्री डी के शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री बनाकर कांग्रेस ने अपनी अन्दरुनी कलह को थोड़ा दबाने का प्रयास किया है, किन्तु दलित व मुस्लिम समाज की उपेक्षा क्यों, जबकि इन दोनों वर्गों ने एकजुट होकर कांग्रेस को वोट देकर विजयी बनाया।
— Mayawati (@Mayawati) May 20, 2023
पढ़ें :- नरेंद्र मोदी जी के लिए संविधान खाली है, क्योंकि उन्होंने कभी इसे पढ़ा ही नहीं : राहुल गांंधी
मायावती ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘कर्नाटक विधानसभा चुनाव उपरान्त मंत्रिमण्डल में डी के शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री बनाकर कांग्रेस ने अपनी अन्दरुनी कलह को थोड़ा दबाने का प्रयास किया है, किन्तु दलित व मुस्लिम समाज की उपेक्षा क्यों, जबकि इन दोनों वर्गों ने एकजुट होकर कांग्रेस को वोट देकर विजयी बनाया’।
इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि, ‘कांग्रेस द्वारा कर्नाटक में सीएम पद के लिए दलित समाज की उठी दावेदारी को पूरी तरह से अन्देखी करने के बाद अब किसी भी दलित व मुस्लिम को डिप्टी सीएम नहीं बनाना यह इनकी जातिवादी मानसिकता को दर्शाता है अर्थात इनको यह वर्ग केवल अपने खराब दिनों में ही याद आते हैं। ये लोग सतर्क रहें’।