मेरठ। मेरठ (Meerut) के किला परीक्षितगढ़ (Fort Parikshitgarh) में भाजपा नेता ने अपनी थार गाड़ी से कुचलकर स्कूटी पर सवार दो दोस्तों वंश और गौरव की जान ले ली। लहूलुहान हालत में दोनों युवकों को सड़क पर छोड़कर भाजपा नेता अपने साथियों के साथ गाड़ी सहित फरार हो गया। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों के शवों को सड़क पर रखकर हंगामा करने का प्रयास किया। वंश परिवार का इकलौता बेटा था और गौरव का एक छोटा भाई मनु है। ग्रामीणों में भाजपा नेता के खिलाफ गुस्सा है।
पढ़ें :- पत्नी से कहासुनी के बाद चौराहे पर पति ने काटा अपना गला,मचा हड़कंप,पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल,हालत गंभीर रेफर
परीक्षितगढ़ (Parikshitgarh) के खजूरी गांव (Khajuri Village) निवासी वंश (17) पुत्र सुबोध त्यागी और गौरव (22) पुत्र सुधीर त्यागी स्कूटी पर दोपहर 12 बजे परीक्षितगढ़ (Parikshitgarh) जा रहे थे। पड़ोसी के घर कुआं पूजन का कार्यक्रम था। परीक्षितगढ़ (Parikshitgarh) स्थित एक फार्म हाउस के पास थार गाड़ी ने स्कूटी सवार दोनों युवकों को टक्कर मार दी। जिसमें दोनों की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद दोनों युवकों के परिजन ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे।
ग्रामीणों का दावा है कि थार बिजनौर के रहने वाले एक भाजपा नेता चला रहे थे। उक्त भाजपा नेता ने लोकसभा में टिकट भी मांगा था। गाड़ी में भाजपा का जिला पंचायत सदस्य, पूर्व सभासद व भाजपा नेता सवार थे। वह गांव खजूरी में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे। ग्रामीणों ने दोनों युवकों की मौत की जानकारी किसान नेता मांगेराम त्यागी (Mangaram Tyagi) को दी। मांगेराम त्यागी (Mangaram Tyagi) ने मंगलवार को खजूरी गांव में धरना देने की बात कहीं है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण (SSP Rohit Singh Sajwan) का कहना है कि हादसे में दो युवकों की मौत हुई है। गाड़ी चालक का पता लगाया जा रहा है।