पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: देवदह रामग्राम बौद्ध विकास समिति के पदाधिकारियों की बैठक देवदह के प्रचीन टीले पर हुई। इसमें पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि आगामी 13 से 15 अक्टूबर तक गौतम बुद्ध की ननिहाल देवदह में बौद्ध सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसके लिए सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गईं।
पढ़ें :- यूपी सरकार महिलाओं के सम्मान, सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए संकल्पित होकर कर रही है कार्य : प्रियंका मौर्या
समिति के अध्यक्ष जितेंद्र राव ने कहा कि देवदह में इस बार तीन दिवसीय बौद्ध सम्मेलन कराने का निर्णय लिया गया है। 13, 14 व 15 अक्टूबर को आयोजित होगा। बौद्ध महासम्मेलन में देश के तमाम राज्यों से बौद्ध भिक्षुओं का आगमन होगा। सम्मेलन में आस पास के सैकड़ों लोगों को बौद्ध धर्म की दीक्षा भी दी जाएगी। इसमे बौद्ध भिक्षु द्वारा प्रवज्जा प्रशिक्षण कार्यक्रम भी होगा, जिसकी तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में मौजूद बौद्ध भिक्षुगण एवं समिति के पदधिकारियों के अलावा कई प्रबुद्ध लोगों ने भी हिस्सा लिया। बैठक कार्यक्रम में रोहित गौतम ने कहा कि आज के समय में बौद्ध धर्म ही एक ऐसा धर्म है जो मानवता का पोषण है। बैठक का संचालन जितेंद्र राव ने किया। रामदेव प्रसाद प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में हुई बैठक में भन्ते मोदगलया ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं।
इस अवसर पर सुमन कीर्ति, महिपाल, कौंडिल्य, बुद्ध रतन, दधिबल मौर्य, नाथ प्रसाद, डॉ. गौरी शंकर, विजय गौतम, रामबचन, सन्तराम, दिलीप, मंगल, गुड्डू, गौरव, रामलाल गौतम, विजेंद्र वरुण, अर्जुन बौद्ध, कपिल देव आदि उपस्थित रहे।