नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अनंतनाग में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने रविवार को देश की मौजूदा स्थिति को लेकर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) द्वारा बनाये गए भारत में एक परेशान करने वाला बदलाव आया है।
पढ़ें :- 'नीतीश साहब, शायद अब आपके पद छोड़ने का समय आ गया है...' मुस्लिम महिला का हिजाब खींचने पर भड़कीं महबूबा मुफ्ती
महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने कहा कि गांधी और नेहरू का हिंदुस्तान अब लिंचिस्तान (Lynchistan) में बदल गया है। उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में सामने आ रही भीड़ द्वारा हिंसा की घटनाओं पर गहरी चिंता जताई। उनके अनुसार, इस तरह की घटनाएं बेहद गंभीर हैं और आम लोगों की सुरक्षा तथा सम्मान के लिए सीधा खतरा पैदा करती हैं।
Gandhi’s India is becoming a ‘lynchistan’. Leaders like Iltija Mufti, Aga Ruhullah, Waheed Para, and others are being put under house arrest. That is why the PDP is organizing programmes like Kath Baath to make the youth aware of their rights,” said Mehbooba Mufti.
Reports Sahil… pic.twitter.com/7Fp21UELFX
— Rising Kashmir (@RisingKashmir) December 28, 2025
पढ़ें :- वंदे मातरम् पर सदन में चर्चा: जेपी नड्डा बोले-हम नेहरू को बदनाम नहीं करना चाहते, बल्कि हमारा उद्देश्य...
अनंतनाग में महबूबा मुफ्ती का तीखा बयान
पीडीपी अध्यक्ष (PDP President) ने कहा कि भारत के अलग-अलग राज्यों में हो रही ऐसी घटनाएं यह दर्शाती हैं कि देश में भय और असहिष्णुता का माहौल बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह वातावरण न केवल समाज के लिए बल्कि देश के भविष्य के लिए भी खतरनाक है। महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने यह टिप्पणी अनंतनाग में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में की। उन्होंने कहा कि जिस भारत की नींव स्वतंत्रता आंदोलन के नेताओं ने रखी थी, वहां आज लोगों में डर और असुरक्षा की भावना बढ़ रही है।
गांधी और नेहरू के भारत को बनाया ‘लिंचिस्तान’
उन्होंने कहा कि भीड़ हिंसा जैसी घटनाएं किसी भी सभ्य समाज के लिए गंभीर चेतावनी है। इस तरह की घटनाएं न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों को भी कमजोर करती हैं। महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) के अनुसार, देश को ऐसे माहौल से बाहर निकालने के लिए गंभीर आत्ममंथन की जरूरत है। पीडीपी प्रमुख (PDP Chief) ने यह भी कहा कि लोगों की गरिमा और सुरक्षा को सुनिश्चित करना किसी भी सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी होती है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भय और असहिष्णुता का यह माहौल यूं ही बना रहा, तो इसका असर आने वाली पीढ़ियों पर भी पड़ेगा।