कार मार्केट में लग्जरी कारों का एक अलग ही सेगमेंट है। लोग इन कारों के दिवाने हैं। जब हम महंगी कारों को खरीदते हैं तो उसकी स्पीड काफी बेहतरीन होती है और यह हमारे लिए काफी आरामदायक होता है|
पढ़ें :- Budh Aur Soory Nakshatr Parivartan 2025 : बुध और सूर्य आज करेंगे नक्षत्र परिवर्तन , इन राशियों की चमकेगी किस्मत
अप्रैल 2023 में Mercedes और Lamborghini अपनी दो नई कार लॉन्च करने की तैयारी में है।
कंपनी ने इसमें काफी शानदार फीचर्स दिया है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है|
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Lamborghini Urus S अगले महीने बाजार में लोगों के लिए उपलब्ध होगी। यह कार महज 3.5 सेकंड में 100 Kph की रफ्तार पकड़ती है।
बताया जा रहा है कि कंपनी इंडियन मार्केट में 13 अप्रैल को इस लग्जरी को लॉन्च करेगी।
पढ़ें :- इंदौर के बीजेपी सांसद ने कहा-सिंधी हिंदू शरणार्थियों को वापस नहीं भेजा जाएगा पाकिस्तान
अगर हम इसके इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें काफी दमदार इंजन दिया है|
11 अप्रैल को Mercedes AMG GT 63 S E Performance लॉन्च होगी। कार में 639 hp का पावर इंजन है। कार में 4.0-लीटर का twin-turbocharged V8 इंजन दिया गया है।