Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Mercedes : इस दिन लॉन्च होंगी Mercedes की ये दो नई गाड़ियां , इतनी हो सकती है संभावित कीमत

Mercedes : इस दिन लॉन्च होंगी Mercedes की ये दो नई गाड़ियां , इतनी हो सकती है संभावित कीमत

By अनूप कुमार 
Updated Date

Mercedes : लग्जरी के साथ दमदार सवारी मर्सिडीज-बेंज नई Maybach GLS 600 और AMG S 63 4Matic E Performance लेकर आ रही है। इन दोनों कारों को कंपनी 22 मई को लॉन्च करेगी। दोनों गाड़ियों की कीमत 3 से 3.5 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है।

पढ़ें :- Car music system : कार में म्यूजिक सिस्टम लगाने से पहले जानें ये जरूरी बात,  बेहतरीन ऑडियो सुनने से सफर आसान हो जाता है

 फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो नई Mercedes-Maybach GLS 600 में पुराने मॉडल की तुलना में बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें बड़ी क्रोम स्लैट्स के साथ ग्रिल, नया फ्रंट बंपर और LED पैटर्न के साथ हेडलैंप और टेल लैंप और नए 22-इंच के पहिए मिलेंगे। वहीं नया स्टीयरिंग व्हील, ड्यूल-स्क्रीन डिस्प्ले, रियर इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 27-स्पीकर बर्मेस्टर साउंड सिस्टम और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।

इंजन
इंजन की बात करें तो इस गाड़ी में 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 557hp की पावर और 730Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसे 48-वोल्ट की मोटर और 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।

बैटरी
नई AMG S 63 में 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड, V8 पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसे रियर-एक्सल-माउंटेड एसिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर और 13.1kWh लिथियम-आयन बैटरी से जोड़ा गया है। यह 802hp की पावर और 1,430Nm का टॉर्क देता है।
रेंज
इस गाड़ी का मुख्य आकर्षण सेल्फ-लेवलिंग एक्टिव एयर सस्पेंशन है, जिसे एएमजी राइड कंट्रोल+ कहा जाता है। कार की केवल इलेक्ट्रिक रेंज भी 33 किमी है।

पढ़ें :- Tata Sierra booking record : टाटा सियरा ने बनाया बुकिंग रिकार्ड , एक दिन में ही  हो गई 70 हजार से ज्‍यादा Bookings
Advertisement