Mexico Truck Accident : मेक्सिको में एक ट्रक बेकाबू पलट जाने से बड़ी दुर्घटना हो गयी। प्रवासियों को लेकर जा रहा एक ट्रक उस समय हादसे का शिकार हो गया जब क्यूबा के कुछ लोग रविवार को अमेरिका जाने की कोशिश कर रहे थे। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और 25 से ज्यादा घायल हो गए। खबरों के अनुसार,अवैध रूप से प्रवासियों को लेकर जा रहा एक ट्रक दक्षिणी मैक्सिकन राज्य चियापास में एक राजमार्ग पर पलट गया। अधिकारियों के मुताबिक, मरने वाली सभी महिलाएं हैं।
पढ़ें :- India Visit : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द करेंगे भारत का दौरा, क्रेमलिन प्रवक्ता ने दी जानकारी
इनमें से एक की उम्र 18 साल से कम है। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि हादसा ग्वाटेमाला की सीमा के पास हुआ। ट्रक दक्षिणी राज्य चियापास में पिजीजियापन-टोनला राजमार्ग पर 27 क्यूबा प्रवासियों को ले जा रहा था। हादसे में ट्रक के परखच्चे उड़ गए। बता दें कि ये हादसा पिजीजियापान और टोनाला शहरों के बीच प्रशांत तट के राजमार्ग पर हुआ। जहां से प्रवासी अक्सर अवैध रूस से अमेरिका में प्रवेश करने की कोशिश करते हैं।