Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Auto News : MG की इस Electric Car में है ये खूबियां , जल्द ही पेश कर सकती है MG Motors India

Auto News : MG की इस Electric Car में है ये खूबियां , जल्द ही पेश कर सकती है MG Motors India

By अनूप कुमार 
Updated Date

MG Air EV: भारतीय ऑटो सेक्टर में धूम मचाने के लिए Electric Car कंपनियों में होड़ मची हुई है। MG Motors India 2023 की शुरुआत में अपनी दूसरी Electric Car को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस कार को लेकर का मार्केट में बहुत एक्साइटमेंट बना हुआ है। उम्मीद की जा रही है। देश में अगले साल 13 जनवरी से 18 जनवरी के बीच ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) का आयोजन होगा। एमजी मोटर भी इसी इवेंट में अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार MG Air EV पेश कर सकती है।

पढ़ें :- Two wheeler sales : भारत में दोपहिया वाहन बिक्री में 14.2% की वृद्धि , अक्टूबर में बिकीं इतने लाख यूनिट्स

इस अपकमिंग MG Air EV कार के साइज की बात करें तो वूलिंग एयर ईवी के बराबर हो सकती है। इसकी लम्बाई करीब 2,974 mm, चौड़ाई 1,505 mm, ऊंचाई 1,631 mm वहीं व्हीलबेस 2,010 mm हो सकती है। अगर रेंज की बात करें तो यह अपकमिंग कार सिंगल चार्ज पर 200 से 300 किमी। के रेंज के साथ आ सकती है।  MG Air EV में 68hp के पावर आउटपुट के साथ सिंगल फ्रंट-एक्सल फिटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी जा सकती है। साथ ही 20-25 kWh बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है।

अन्य खूबियों की बात करें तो इसमें एक बड़े साइज के टचस्क्रीन के साथ कनेक्टेड कार तकनीक, क्लाइमेट कंट्रोल के साथ अन्य कई प्रीमियम फीचर्स सहित एक ड्यूल टच पैनल भी मिलेगा।

Advertisement