MG Hector : एमजी मोटर इंडिया ने 100 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए अपनी पूरी रेंज का एक विशेष ‘100-ईयर लिमिटेड संस्करण’ लॉन्च किया है। Comet, Astor, Hector और ZS EV सहित मॉडलों को यह सीमित-संचालित विशेष संस्करण मिलता है। अब, लॉन्च के बाद, हेक्टर इस विशेष ट्रिम में देश भर में डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गया है।
पढ़ें :- Tata Tiago 2025 : नई टाटा टियागो पांच लाख रुपये में लॉन्च, 10.25 इंच का टचस्क्रीन, एलईडी हेडलाइट्स
डिजाइन
MG हेक्टर के 100-ईयर लिमिटेड एडिशन में एवरग्रीन पेंट स्कीम दी गई है। इसमें ब्लैक-आउट छत, ब्लैक-आउट अलॉय व्हील, डिकल्स और ग्राफिक्स और ‘100-ईयर एडिशन’ बैजिंग के साथ ड्यूल-टोन फिनिश मिलता है। केबिन के अंदर ब्लैक थीम मिलती है, जिसमें फ्रंट सीट हेडरेस्ट पर ‘100-ईयर एडिशन’ की कढ़ाई की गई है। इसके अलावा इन्फोटेनमेंट स्क्रीन को कस्टमाइजेबल विजेट्स के साथ एवरग्रीन थीम में पेश किया गया है।
पावरट्रेन
इस गाड़ी के स्पेशल एडिशन में मौजूदा मॉडल के समान एक 1.5-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन (143hp/250Nm) मिलता है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। वहीं दूसरा 2.0-लीटर, डीजल इंजन (170hp/350Nm) दिया गया है, जो केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।
कीमत
कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में इसकी कीमत 21.2 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।