नई दिल्ली। आज आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मैच खेला जाना है। मैच अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में भारतीय समय के मुताबिक शाम को 7:30 बजे शुरू होगा। मुंबई इंडियंस के प्लेइंग XI(Playing eleven) में एक अहम बदलाव देखने को मिल सकता है।
पढ़ें :- CSK में बेबी मलिंगा के बाद Baby AB de Villiers की हुई एंट्री, टेंशन में मुंबई इंडियंस के फैंस!
रोहित शर्मा इस मैच के साथ वापसी कर सकते हैं, जबकि हार्दिक पांड्या के खेलने पर सस्पेंस(Suspence) बना हुआ है। वहीं दूसरे फेज के अपने पहले मैच में केकेआर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी, ऐसे में टीम प्लेइंग XI में बिना किसी बदलाव के साथ उतर सकती है।
दोनों टीमें इस प्रकार हो सकती हैं
मुम्बई- मुंबई इंडियंसः रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, सौरभ तिवारी, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।
कोलकत्ता- वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, सुनील नरेन, लॉकी फर्गसन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा।