Cruise Party Drugs Case: ड्रग्स मामले में हुई बॉलीवुड दिग्गज शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को एनसीबी ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं एनसीबी लगातार आर्यन खान (Aryan Khan) से पूछताछ कर रही है। खबरों की माने तो बॉलीवुड के कई स्टार्स प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वहीं अब तक शाहरुख के सपोर्ट मे सुनील शेट्टी (Suniel Shetty), पूजा भट्ट (Pooja Bhatt), सुचित्रा कृष्णमूर्ति (Suchitra Krishnamurthy) आदि ने कहा है कि वे शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ खड़े हैं। अब सपोर्ट में गायक मीका सिंह (Mika Singh) भी आए हैं।
पढ़ें :- Fire in Loss Angeles: लॉस एंजिल्स में लगी आग से बाल बाल बची रूपल त्यागी, वायरल हुई पोस्ट
आपको बता दें, मीका सिंह (Mika Singh) ने ट्वीटर पर क्रूज का फोटो शेयर किया और तारीफ करते हुए लिखा है कि कॉर्डेलिया क्रूज (Cordelia Cruise) कितना खूबसूरत है, काश वह भी वहां होते। इतना ही नहीं उन्होने मजेदार सवाल भी पूछा है कि इतने बड़े क्रूज में सिर्फ आर्यन ही घूम रहा था क्या? मैंने सुना है कि कई लोग वहां थे लेकिन मुझे आर्यन के सिवाय कोई दिखा नहीं। नीचे देखें ट्वीट…
Wow what a beautiful @CordeliaCruises I wish I could have visted. I heard lots people were there but I couldn’t see anyone els accept #AaryanKhan ..
Itne bade cruse mei sirf aariyan hi ghoom raha tha kya.. hadd hai.. good morning have a wonderful day.. pic.twitter.com/BJ72yHpkl5— King Mika Singh (@MikaSingh) October 5, 2021
पढ़ें :- Rashmika Mandana health update: जिम में घायल हुई श्रीवल्ली, रश्मिका ने पोस्ट शेयर कर दी हेल्थ अपडेट
2 अक्टोबर को कॉर्डेलिया क्रूज (cordelia cruise) पर चल रही पार्टी में एनसीबी ने प्रतिबंधित ड्रग्स जब्त कर कुछ लोगों को पकड़ा था जिसमें शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का बेटा आर्यन खान (Aryan Khan) भी शामिल है। उनके साथ अरबाज मर्चेण्ट (Arbaaz Merchant) और मुनमुन धामेचा (Munmun Dhamecha) भी शामिल हैं। फिलहाल आर्यन से पूछताछ चल रही है और कुछ खुलासे होने की उम्मीद है।
एनसीबी ने शिप वालों से 2 अक्टूबर का शिप का मेनिफेस्टो मांगा (Ship’s Manifesto) है। इसके जरिये उन्हें पता चल जाएगा कि कौन शिप पर चढ़ा, उसके डिटेल्स क्या है। सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) भी मांगे गए हैं जिसके जरिये सारी स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी।