Milkipur by-election: अयोध्या की मिल्कीपुर सीट को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। चुनाव ऐलान के पहले ही सपा ने यहां पर अपने प्रत्याशी का एलान कर कर दिया था। वहीं, आज भाजपा ने अपने प्रत्याशी के नाम का एलान किया है। भाजपा ने चंद्रभान पासवान को मिल्कीपुर उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया है।
पढ़ें :- IAS अरुणवीर सिंह को मिलेगा 7 वीं बार मिलेगा सेवा विस्तार ! शासन से जल्द लग सकती है मुहर
बता दें कि, मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए पांच फरवरी को वोटिंग होगी, जबकि चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आयेंगे। बीते दिनों चुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद यहां पर चुनाव प्रचार तेज हो गया है। भाजपा और समाजवादी पार्टी के नेता लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
समाजवादी पार्टी ने मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को प्रत्याशी बनाया है। अजीत प्रसाद लगातार अपनी विधानसभा में चुनाव प्रचार करने में जुटे हुए हैं।