Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Milkipur by-election: मुख्यमंत्री आएं या ​मंत्री, सपा का ही मिल्कीपुर से जीतेगा प्रत्याशी…अवधेश प्रसाद का बड़ा बयान

Milkipur by-election: मुख्यमंत्री आएं या ​मंत्री, सपा का ही मिल्कीपुर से जीतेगा प्रत्याशी…अवधेश प्रसाद का बड़ा बयान

By शिव मौर्या 
Updated Date

Milkipur by-election: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। भाजपा और समाजवादी पार्टी इस सीट पर अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं। दरअसल, इस सीट पर जीत हासिल कर भाजपा लोकसभा चुनाव 2024 में मिली हार पर मरहम लगाना चाहती है, ज​बकि सपा इस सीट पर जीतकर भाजपा को फिर से पटखानी देना चाहती है।

पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: ​सीएम सिद्धारमैया

अयोध्या के सपा सांसद अवधेश प्रसाद का मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि, चाहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कितनी बार मिल्कीपुर आएं या जितने मंत्री लगा दें, सपा का प्रत्याशी ही यहां से जीतने वाला है। इसके साथ ही उन्होंने कहा, 2027 विधानसभा चुनाव का रास्ता भी मिल्कीपुर से ही निकलेगा और अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा की सरकार बनेगी। इस दौरान राम मंदिर के दर्शन के सवाल पर उन्होंने कहा, मेरा पूरा परिवार राममय है, मेरे पूर्वजों का नाम भी राम से ही शुरू होता है।

बता दें कि, मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर जल्द ही उपचुनाव की तारीख का एलान होने वाला है। समाजवादी पार्टी ने इस सीट से अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को प्रत्याशी बनाया है। अब देखना होगा कि भाजपा इस सीट से किसको प्रत्याशी बनायेगी। दरअसल, इस सीट को जीतने के लिए भाजपा के नेता और कार्यकर्ता खूब जमकर मेहनत कर रहे हैं।

 

पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा खारिज, थाईलैंड और कंबोडियो के बीच युद्ध जारी
Advertisement