Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Little Girl Dance Video: छोटी बच्ची का जोरदार भांगड़ा देख लाखों झूमे, इंटरनेट पर छाया वीडियो

Little Girl Dance Video: छोटी बच्ची का जोरदार भांगड़ा देख लाखों झूमे, इंटरनेट पर छाया वीडियो

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Little Girl Dance Video:  इन दिनों शादी हो या कोई दूसरा फंक्शन, एक पंजाबी सॉन्ग काली एक्टिवा लोगों के बीच काफी पॉप्युलर हो रहा है. लोग इस गाने पर जमकर डांस करते और रील बनाते नज़र आ रहे हैं. जिसे देखो वही इस पंजाबी गाने पर अपना डांस टैलेंट दिखा रहा है. अब सोशल मीडिया पर एक छोटी बच्ची का डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें ये बच्ची ढोल की थाप पर वायरल सॉन्ग काली एक्टिवा पर डांस करती नज़र आ रही है.

पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या

इस छोटी बच्ची के वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. इंस्टाग्राम यूजर @sivkan_121 द्वारा शेयर की गई इस क्लिप को अब तक तीन मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो में छोटी बच्ची को फुल एनर्जी के साथ नाचते हुए दिखाया गया है, जिसमें एक शख्स ढोल की थाप के साथ काली एक्टिवा गा रहा है. ट्रेडिशनल आउटफिट पहने हुए वह बच्ची अपने डांस से देखने वालों के चेहरे पर मुस्कान ला देती है. सभी सोशल मीडिया यूजर्स मनमोहक वीडियो तारीफ कर रहे हैं.


एक यूजर ने उसे “छोटी राजकुमारी” कहा और ढोल वादक की भी जमकर तारीफ की है: “सुंदर डांस के साथ इतनी प्यारी राजकुमारी, और ढोल वाला बहुत अच्छा गा रहा है.”एक अन्य यूजर ने कहा, ‘ढोली और बच्चे दोनों को बहुत सारा प्यार.’ इंटरनेट का एक वर्ग उनकी स्टाइल से खास तौर पर इंप्रेस हुआ, एक यूजर ने कहा, “वाह, वाह, बहुत बढ़िया. मुझे डांस और उसका पहनावा बहुत पसंद आया.” काली एक्टिवा – पिंड दे गेरह रूपिंदर हांडा द्वारा गाया गया एक लोकप्रिय पंजाबी गीत है, जिसमें देसी क्रू का संगीत और नरिंदर बाथ का गीत है.

 

Advertisement