Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Mix Seed Bhel Recipe: आज ही शाम के नाश्ते में बनाएं स्पेशल मिक्स सीड भेल

Mix Seed Bhel Recipe: आज ही शाम के नाश्ते में बनाएं स्पेशल मिक्स सीड भेल

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Mix Seed Bhel Recipe: कभी कभी कुछ चटपटा खाने का मन करता है ऐसे में समझ नहीं आता है की क्या बनाया जाये, इसलिए आज हम आपको मिक्स सीड भेल बनाने की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे है, ये खाने में टेस्टी और स्पाइसी होती है, आइये जानते है इसे बनाने कि सारी विधि…

पढ़ें :- टिंडे की सब्जी का नाम सुनकर ही बना लेते हैं मुंह तो इस तरीके से बनाएं, उंगलियां चाटकर खा जाएंगे आप

मिक्स सीड भेल सामग्री

मिक्स सीड भेल बनाने की विधि

मिक्स सीड भेल बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई को मीडियम आंच पर गैस पर रख दे, अब इसमें मैपल सिरप डाल दें। जब ये गर्म हो जाये तो इसमें कटी हुई हरी मिर्च डाल दे, इसे तब तक पकने दे जब तक की ये आधी ना हो जाये।

अब एक बड़े कटोरे में राइस पफ्स, बाजरा पफ, मूंगफली, फ्रैश अनार के बीज, प्याज, टमाटर और ताजा धनिया डालकर अच्छे से मिला ले।जब ये सभी चीजे अच्छे से मिक्स हो जाये तो इसके ऊपर चाट मसाला, नींबू का रस, पुदीने की चटनी, मैपल सिरप डालकर मिला ले। अब इसमें सेव डालें और सर्व करें।

पढ़ें :- Moong dal dahi vadas: इस दीवाली मेहमानों को सर्व करें गजब के स्वाद वाले मूंग की दाल के दही वड़े
Advertisement