Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Modi cabinet meeting: केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में हुए 5 बड़े फैसले, धान और दालों की MSP में हुआ इजाफा

Modi cabinet meeting: केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में हुए 5 बड़े फैसले, धान और दालों की MSP में हुआ इजाफा

By शिव मौर्या 
Updated Date

Modi cabinet meeting: केंद्रीय कैबिनेट की बुधवार हुई बैठक में पांच अहम फैसले लिए गए। कैबिनेट के फैसले में सरकार ने किसानों को तोहफा दिया है। धान की फसर के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में 69 रुपये प्रति का प्रति क्विंटल इजाफा किया है। इसके साथ ही अब किसानों को धान की फसल पर प्रति क्विंटल कम से कम 2,369 रुपये मिलेगा। इसके साथ ही दालों की एमएसपी में भी इजाफा किया गया है।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

दालों में अरहर का समर्थन मूल्य 450 रुपये बढ़ाकर 8,000 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है, जबकि उड़द का एमएसपी 400 रुपये बढ़ाकर 7,800 रुपये प्रति क्विंटल और मूंग का एमएसपी 86 रुपये बढ़ाकर 8768 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। खरीफ फसलों के लिए यह बड़ी बढ़ोतरी किसानों के लिए राहत है।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णवों की तरफ से इसकी जानकारी दी गयी है। उन्होंने बताया कि, बीते 11 सालों में मोदी सरकार ने तिलहन, दलहन और कपास की एमएसपी में करीब 50 फीसदी तक का इजाफा किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों की आय को दोगुना करने के लिए लगातार कदम उठा रही है।

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ब्याज सहायता योजना को मंजूरी दे दी है। अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री रहते हुए किसान क्रेडिट कार्ड की शुरुआत की गई थी। इससे किसानों के लिए कार्यशील पूंजी प्राप्त करना बहुत आसान हो गया है। ब्याज सहायता योजना के माध्यम से कार्यशील पूंजी की लागत कम हो गई है। इस योजना में किसानों के लिए 4% ब्याज पर 2 लाख रुपये तक का ऋण मिले इसका ध्यान रखा गया है।

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ब्याज सहायता योजना को मंजूरी दे दी है। अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री रहते हुए किसान क्रेडिट कार्ड की शुरुआत की गई थी। इससे किसानों के लिए कार्यशील पूंजी प्राप्त करना बहुत आसान हो गया है। ब्याज सहायता योजना के माध्यम से कार्यशील पूंजी की लागत कम हो गई है। इस योजना में किसानों के लिए 4% ब्याज पर 2 लाख रुपये तक का ऋण मिले इसका ध्यान रखा गया है।

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती
Advertisement