नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) ने एक बार फिर से गौतम अदानी (Gautam Adani) मामले में केंद्र सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने कहा कि भाजपा के लोग डर रहे हैं कि कहीं JPC का गठन होने से उनकी पोल न खुल जाए। जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने जो विशेषज्ञों की समिति बनाई है, वह अदानी केंद्रित है। वह सिर्फ गौतम अदानी (Gautam Adani) से सवाल पूछेगी। लेकिन हम अदानी से नहीं, पीएम मोदी (PM Modi) और सरकार से सवाल करना चाह रहे हैं। हमारे सवाल सिर्फ JPC में ही उठाए जा सकते हैं, सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की समिति में नहीं।
पढ़ें :- बिहार में हमारी सरकार बनते ही जातिगत जनगणना कराई जाएगी, हम इसके लिए हैं पूरी तरह से प्रतिबद्ध : जिगनेश मेवानी
सुप्रीम कोर्ट ने जो विशेषज्ञों की समिति बैठाई है, वह अडानी केंद्रित है। वह अडानी से सवाल पूछेगी।
लेकिन हम अडानी से नहीं, PM मोदी और सरकार से सवाल कर रहे हैं।
हमारे सवाल सिर्फ JPC में ही उठाए जा सकते हैं, SC की समिति इस बारे में सोचेगी भी नहीं।
: @Jairam_Ramesh जी pic.twitter.com/X7T1bWvOtU
पढ़ें :- रोजगार प्रोत्साहन योजना पर राहुल गांधी ने उठाया सवाल, कहा-जब देश में बेरोजगारी चरम पर, तब भी सरकार की लापरवाही शर्मनाक
— Congress (@INCIndia) March 22, 2023
जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने पहले का उदाहरण भी दिया। बोले, 1992 में जेपीसी (JPC) का गठन हुआ था जब कांग्रेस सरकार सत्ता में थी। 2001 में वाजपेयी सरकार के दौरान भी इसका गठन हुआ था। दोनों मामले शेयर बाजार घोटाले से जुड़े थे। लेकिन यह घोटाला केवल शेयर बाजार तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह पीएम मोदी (PM Modi) और सरकार की नीतियों और इरादों से भी जुड़ा है। हम यह नहीं कह रहे हैं कि ‘अदानी जी चुप्पी तोड़िए’। हम कह रहे हैं ‘मोदी जी चुप्पी तोड़िए।’