Sanoj Mishra rape case: महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा ( Monalisa) को फिल्म ऑफर करने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा (Sanoj Mishra) इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं. हाल ही में उनके ऊपर रेप का आरोप (Rape allegation) लगा, जिसके बाद उन्हें दिल्ली नबी करीम के थाने में अरेस्ट किया गया. वहीं, दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने भी सनोज मिश्रा (Sanoj Mishra) की बेल खारिज कर दी थी.
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
आपको बता दें , अब इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है. एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर एक महिला दावा कर रही हैं कि उसके ऊपर दबाव बनाया गया था, जिस वजह से उसने सनोज मिश्रा पर रेप का केस किया. महिला ये भी कह रही है कि उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में महिला कह रही है- ‘मैं द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल की चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर हूं. सनातनी सनोज मिश्रा के साथ मैं पिछले 5 साल से काम कर रही हूं और उनके साथ रहती थी. इसी बीच उनका और मेरा झगड़ा होता है और उनके कट्टर दुश्मन, जो हिंदुत्व के नाम पर ठग करता है वसीम रिज्वी, उसने मुझे बहुत भड़काया. क्योंकि मेरे और सनोज के बीच काफी वक्त से झगड़ा चल रहा था.
#sanojmishra के ऊपर लगे आरोपों का एक वीडियो सामने आया है….#MONALISA #ViralGirlmonalisa pic.twitter.com/Bovs1GAPbK
— Bipin Singh (@bipinsinghreal) March 31, 2025
पढ़ें :- रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी के जन्मदिन पर किया नए घर में गृहप्रवेश
वसीम रिज्वी ने बहुत भड़काया कि तुम कुछ नहीं कर सकती हो, डरपोक लड़की हो, सनोज मिश्रा ने तुमको मारा, शोषण करके छोड़ दिया है. दूध में से मक्खी की तरह फेंक दिया है, महाकुंभ वाली मोनालिसा के साथ घूम रहा है. महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा के आने के बाद से सब दुश्मन जाग गए है और मुझे उनके खिलाफ भड़काना शुरू कर दिया.’