जिस घर पर धन की देवी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है, वहां कभी धन-वैभव की कमी नहीं होती और घर धन-संपत्ति से भरा रहता है।
पढ़ें :- Dattatreya Jayanti 2024 : भगवान दत्तात्रेय की वंदना से मिलता है सफलता का आर्शिवाद,जानें किस दिन मनाई जाएगी जयंती
क्या आप को पता है अपराजिता के फूल हमारे जीवन में काफी महत्व होता है। अपराजिता के फूल आसान उपाय (Aparajita Flower Remedies) से आपको न सिर्फ धन से जुड़ी समस्या से मुक्ति मिलती है, बल्कि तरक्की के मार्ग भी खुलते हैं।
पर्स के लिए उपाय- मंगलवार के दिन हनुमानजी के चरणों में अपराजिता के फूल अर्पित करें और फिर इस फूल को अपने पर्स या पैसे रखने वाले स्थान पर रख लें।
आर्थिक समस्या के लिए– सोमवार के दिन बहती नदी में 5 अपराजिता के फूल को एक साथ प्रवाहित कर दें।
नौकरी-व्यापार के लिए– नौकरी में समस्या आ रही है या व्यापार में लगातार घाटा हो रहा है तो इसके लिए अपराजिता पौधे को लगाएं।