Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुरादाबाद:बाल पुष्टाहार में बड़ा खेल,किराना की दुकानों पर बेचा जा रहा है फोर्टिफाइड सरसो का तेल,आपूर्ति विभाग में हड़कंप

मुरादाबाद:बाल पुष्टाहार में बड़ा खेल,किराना की दुकानों पर बेचा जा रहा है फोर्टिफाइड सरसो का तेल,आपूर्ति विभाग में हड़कंप

By रूपक त्यागी 
Updated Date

मुरादाबाद जनपद में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग परियोजना के तहत गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिये खाने के लिए देने वाला फोर्टिफाइड सरसों का तेल किराने की दुकान से बेचे जाने का मामला सामने आया है. जबकि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा सरकार की तरफ से मुफ्त में बांटी जाती है. एक जागरूक नागरिक के द्वारा इस सरसो के तेल की बाजार में किराने की दुकानों पर बिक्री का वीडियो सोशल मीडिया वायरल कर दिया गया.तेजी से वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने इस मामले के लिए गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए.जिसके बाद खाद्य विभाग की तरफ से दुकान पर छापा मारा गया,लेकिन दुकान पर खाली कार्टन के अलावा कुछ नही मिला.इस पूरे मामले में जांच के आदेश दे दिए गए है!

पढ़ें :- संभल में पुलिस चौकी निर्माण पर मौलाना जावेद हैदर ज़ैदी का बड़ा बयान,कानून-व्यवस्था के लिए जरूरी कदम

प्रदेश सरकार की तरफ से गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशु की मां को पोष्टिक आहार मिल सके उसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा मुफ्त में फोर्टिफाइड सरसों का तेल मुफ्त में दिया जाता है. लेकिन इन सरसों के तेल के पाउच का बाजार की किराने की दुकान पर खुले आम बिक्री का वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन फानन में प्रशासन की तरफ से जांच के आदेश दे दिए गए.मामला मुरादाबाद जनपद के कटघर थाना क्षेत्र के करूला गली नम्बर 9 में अब्दुल मतीन की किराने की दुकान पर एक व्यक्ति ने सरसो के तेल का पैकेट मांगा जब दुकानदार ने तेल का पैकेट दिया तो दुकानदार ने कहा ग्राहक से कहा कि तेल बढ़िया है ना एक जगह से माल हाथ लग गया है. 90 रुपये का पैकेट है. बराबर में खड़े एक ग्राहक ने सरसो के तेल का पैकेट हाथ मे लेकर पूछा कि यह तेल तो सरकारी है इसको कहा से खरीद तब दुकानदार ने कहा कि बाजार से खरीदा कटरे से खरीदा. जब वीडियो बनाने वाले ने पूछा कि सरकारी तेल को आप कैसे बेच सकते हो तो उसके पास कोई जबाब नही था और वह अपनी दुकान पर दूसरे ग्राहकों को समान देने में व्यस्त हो गया. जागरूक ग्राहक ने इस बात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. अनान फानन में खाद्य विभाग की टीम दुकान पर छापा मारने के लिए पहुच गयी. दुकान में सरसों के तेल का एक खाली कार्टन मिला उसके अलावा दुकान में कोई भी सरसो के तेल का पैकेट नही मिला. जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी!

मुरादाबाद जनपद के कटघर थाना इलाके के 9 नंबर गली पर में किराने की दुकान पर बाल विकास परियोजना के तहत मिलने वाला फॉर्चून सरसों का तेल बेचा जा रहा है, जबकि उत्तर प्रदेश सरकार ने यह फॉर्चून सरसों तेल बिल्कुल फ्री रखा है, जो बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश में बांटने के लिए आशा वर्करों को दिए गए थे,लेकिन आशा वर्करों की मिलीभगत से यह तेल के पैकिट दुकान पर बिकने तक के लिए पहुंच गया है, जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ,तुरंत ही जांच के आदेश दे दिए गए हैं, जब हमने इस मामले को लेकर मुरादाबाद जनपद की आंगनबाड़ियों की सुपरवाइजर से बात की तो उन्होंने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया इस मामले की जांच की जाएगी सबसे पहले उस दुकान पर पहुंच जाएगा जिस दुकान से यह पैकिट बेचा जा रहे थे, यह भी पता लगाया जाएगा इन लोगों के पास तक कहां से पहुंचे क्योंकि यह सरकार द्वारा फ्री बांटने के लिए दिया गया था,यहां पर आंगनबाड़ी कार्यक्रम के अंतर गत पुष्टा हार जो दिया जाता है सरसो के तेल बेचने की सूचना आई थी इसी संबंध में: जब हमें अपने उच्चाधिकारी से जानकारी हुई तो में यहां पर आया इन्होने बताया की दो दिन पहले बहुत गरीब महिला लग भग आदे लीटर के चार पाउच हमें दे गई थी और बदले में मैने उसको 240 रुपए दिए थे और उसमे से दो पाउच मैने अपने घर पर अच्छा तेल समझ कर यूज कर लिया और दो पाउच आज 10 बजे किसी व्यक्ति को 90 रुपए यानी 180 रुपए बेच दिया इनका कहना है वो महिला बहुत गरीब थी कहने लगी साहब ये तेल बदल दीजिए हमें पैसा दे दीजिए मैने उसको बदल दिया इनको ये नहीं पता वो तेल कहा से आया केसे आया इनको कोई जानकारी नहीं है एक काटन मिला भी है वो मैने आपको दिखाया भी है उसके अलावा यहां कोई भी चीज बरामद नहीं हुई है दुकान पर ये कह रहे है मुझे चार थैली मिली थी जिसमे से दो मैने यूज कर ली और दो बेच दी में अपनी रिपोर्ट डीएम साहब को दूंगा और उसके दिशा निर्देशों अनुसार जो भी कार्यवाही होगी की जाए,इसमें अगनाबड़ी का नाम तो नहीं पता हम जाएंगे उस दुकान की जांच करेंगे पता करेंगे उस दुकान दार से किस आगनबड़ी द्वारा उसको बेचा गया है ये सिर्फ बच्चो के लिए गरभती के लिए आता है और उन्हीं को बांटना होता है ये आगनबड़ी को डायरेक्ट मिल रहा है जांच करेंगे आगनाबड़ी का नाम पता लगाएंगे कोन आगनबड़ी कार्यकत्री ऐसी है जो वहां दुकान तक पहुंची है दुकान के काशिफ भी कार्यवाही होनी चाहिए उसने किस्से खरीदा है।

रिपोर्ट:- रूपक त्यागी

पढ़ें :- बैक हो रहे ट्रक की चपेट में आया ढाबा व्यवसायी,मौत
Advertisement