Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुरादाबाद:रेस्टोरेंट बुलाकर किया प्यार का इज़हार,छात्रा ने किया इनकार प्रेमी ने किए ताबड़तोड़ चाकू से वार

मुरादाबाद:रेस्टोरेंट बुलाकर किया प्यार का इज़हार,छात्रा ने किया इनकार प्रेमी ने किए ताबड़तोड़ चाकू से वार

By रूपक त्यागी 
Updated Date

प्यार का इज़हार करने के लिए एक सरफिरे प्रेमी ने बीटेक की छात्रा को कांठ रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में बुलाया । जहां पर छात्रा ने सरफिरे को प्यार करने से मना कर दिया मना करने के बाद जैसे ही छात्रा रेस्टोरेंट से बाहर आई पीछे से सरफिरे आशिक ने आकर छात्रा को पहले तो खुद आत्महत्या करने की धमकी दी बाद में छात्रा के पेट मे चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई । आनन फानन में छात्रा को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।देवराज सैनी नाम का यह सरफिरा आशिक मझोला थाना क्षेत्र के मोहल्ला चाऊ की बस्ती का रहने वाला है । यहीं की रहने वाली आकृति सक्सेना दिल्ली के एक विश्वविद्यालय से बीटेक की पढ़ाई कर रही है । आकृति के पिता पंकज सक्सेना रेलवे में गार्ड के पद पर चंदौसी में कार्यरत हैं ।

पढ़ें :- अमित शाह की आलोचना पड़ी भारी, जयंत चौधरी ने RLD के सभी प्रवक्ताओं की कर दी छुट्टी

घायल छात्रा आकृति सक्सेना

मिली जानकारी के मुताबिक देवराज सैनी नाम का ये सरफिरा आशिक काफी लंबे समय से आकृति सक्सेना का पीछा किया करता था । उसने कई बार आकृति से प्यार का इज़हार भी किया था । आकृति ने प्यार के लिए हामी नही भरी । लेकिन ये सरफिरा लगातार आत्महत्या करने की धमकी देकर छात्रा को परेशान करता रहता था ।

सरफिरा आशिक देवराज सैनी

सोमवार को इस सरफिरे ने आकृति को बात करने के बहाने कांठ रोड स्थित कल्ट रेस्टोरेंट बुलाया जहां देवराज ने आकृति से प्यार का इज़हार किया लेकिन देवराज की इस बात से आकृति काफी गुस्सा हुई और वहां से बाहर आ गयी बाहर आने के बाद दोनों में काफी कहासुनी भी हुई । इसी कहासुनी के बीच देवराज ने अपनी पेंट के जेब से चाकू निकाला और आकृति के पेट मे घोंप दिया जिससे छात्रा घायल होकर जमीन पर गिर गयी लेकिन सरफिरे को दया नही आई उसने एक के बाद एक कई वार कर डाले ।

पढ़ें :- जितने भी गलत काम अपराध आज उत्तर प्रदेश में हो रहे हैं कहीं ना कहीं भाजपा के ही नेता उसके पीछे : अखिलेश यादव

इसी रेस्टोरेंट के सामने हुई थी ये सनसनीखेज वारदात

जिसके बाद वहां काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी भीड़ ने सरफिरे आशिक को पकड़कर पिटाई भी लगा दी। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सरफिरे आशिक को गिरफ्तार कर लिया और घायल छात्रा को पास ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहाँ पर छात्रा की हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना की जानकारी देते हुए सी ओ सिविल लाइन सागर जैन ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है साथ मे दोनों ने एक कॉफी शॉप पर कॉफी भी पी थी बाद में किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और देवराज नामक युवक ने छात्रा पर चाकू से बार कर दिए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट:-रूपक त्यागी

 

पढ़ें :- NAUTANWA:बचपन प्ले वे स्कूल के बच्चों ने धूमधाम से मनाया क्रिसमस पर्व

 

Advertisement