मुरादाबाद में विधान परिषद के मुरादाबाद-बिजनौर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव की सभी तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है। पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज कलक्ट्रेट स्थित डीएम न्यायालय में प्रत्याशी अपने समर्थकों संग पहुंच रहे हैं और नामांकन प्रक्रिया की जा रही है।
पढ़ें :- प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी ने महाकुंभ की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश
मुरादाबाद में एमएलसी प्रत्याशियों की लगभग नाम की घोषणा हो ही चुकी है तो वही इसी को लेकर नामांकन प्रक्रिया भी तेज हो गई है आज नामांकन का अंतिम दिन होने की वजह से प्रत्याशी भारी संख्या में मुरादाबाद के डीएम न्यायालय में पहुंचकर अपना नामांकन दर्ज करा रहे हैं। एवं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुरादाबाद में नामांकन प्रक्रिया चल रही है जगह-जगह बैरिकेडिंग और पुलिस फ़ोर्स के बीच प्रत्याशी आ रहे हैं। और अपना अपना नामांकन दर्ज करा रहे हैं। तो वहीं भारतीय जनता पार्टी से मुरादाबाद बिजनौर से प्रत्याशी सत्यपाल सैनी ने कैबिनेट मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ शेफाली सहित भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ अपना नामांकन पत्र दर्ज कराया। और मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि है। अभूतपूर्व समर्थन भारतीय जनता पार्टी के साथ है। निश्चित रूप से जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश सरकार ने सराहनीय कार्य किए हैं। केंद्र सरकार ने हमारे जनप्रतिनिधियों ने उसके आधार पर जनता का विश्वास मिलता है। और जनता के विश्वास के आधार पर ही जो हमारी भारतीय जनता पार्टी है वह बहुत मजबूत पार्टी है।उसका संगठन सक्रिय है उसके आधार पर जनता के बीच में काम करते हैं। इस प्रकार से एक व्यक्ति के उत्थान के लिए गांव के विकास के लिए क्षेत्र के विकास के लिए जो काम किया उसके आधार पर सभी वर्गों का जाति वर्गों का चाहे वह ग्राम प्रधान हो ब्लाक प्रमुख जिला पंचायत सदस्य हो सभी हमारे सांसद विधायक जनप्रतिनिधि उसके आधार पर बहुत ही अत्यधिक महत्व पर जीते हैं संभल लोकसभा के मुकाबले इस बार उस से बढ़कर जीत हासिल होगी।
रिपोर्ट:- रूपक त्यागी