Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Morbi Bridge Accident : ओरेवा कंपनी का मालिक जल्द होगा गिरफ्तार , लुकआउट सर्कुलर जारी

Morbi Bridge Accident : ओरेवा कंपनी का मालिक जल्द होगा गिरफ्तार , लुकआउट सर्कुलर जारी

By संतोष सिंह 
Updated Date

गुजरात। बीते साल गुजरात पुलिस (Gujarat Police) ने मोरबी  ब्रिज हादसा (Morbi Bridge Accident) मामले में ओरेवा कंपनी (Oreva Company) के मालिक जयसुख पटेल (Jaisukh Patel) के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इसके साथ ही पुलिस ने पटेल को चार्जशीट में आरोपी बनाया है, हालांकि चार्जशीट अभी कोर्ट में जमा नहीं की गई है। वहीं वारंट जारी होने के बाद पुलिस ने जयसुख पटेल (Jaisukh Patel) के लिए लुकआउट सर्कुलर भी जारी (Lookout Circular Issued) किया है। जिसके बाद माना जा रहा है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पढ़ें :- बीजेपी के लोग जानते हैं ये लोग बुरी तरह से दिल्ली में हार रहे...अरविंद केजरीवाल का निशाना

बता दें कि पटेल ने दो दिन पहले ही कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की गई थी। बता दें कि गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर बना हैंगिंग ब्रिज टूट गया था। हादसे के वक्त इस पर 300-400 लोग मौजूद थे। सभी लोग नदी में गिर गए थे।  हालांकि, इनमें से कुछ की जान बचा ली गई थी। इस हादसे में 135 लोगों की मौत हुई थी।

चौंकाने वाली बात ये है कि मोरबी  ब्रिज हादसा (Morbi Bridge Accident) से 5 दिन पहले ही 7 महीने की मरम्मत के बाद खोला गया था। साथ ही ब्रिज खोलने से पहले फिटनेस सर्टिफिकेट भी नहीं लिया गया था। इस ब्रिज के रख-रखाव का ठेका ओरेवा कंपनी (Oreva Company)  के पास ही था। जिसके बाद कंपनी और उसके मालिक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था।

गुजरात हाई कोर्ट (Gujarat High Court) इस मामले में लगातार सुनवाई कर रहा है। पिछली सुनवाई में पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की बात कही गई थी। कोर्ट ने जोर देकर कहा था कि इस स्तर पर घायलों के लिए 50,000 रुपये का मुआवजा भी कम है। चोटों का विवरण, अस्पताल में भर्ती, उपचार का विवरण, अंतरिम रिपोर्ट में सामने नहीं आ रहे हैं। मोरबी हादसे में पीड़ित परिवारों को अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है। हादसे की जांच के लिए कई कमेटियां बनाई गईं। कई लोगों पर आरोप भी लगे, जिसके बाद गुजरात हाईकोर्ट (Gujarat High Court) ने इस मामले पर स्वत: संज्ञान लेकर ओरेवा कंपनी के मालिक जयसुख पटेल (Jaisukh Patel)  को नोटिस जारी किया था।

पढ़ें :- पुलिसिया उत्पीड़न से प्रदेश का हर गरीब परेशान हो चुका है...मुरादाबाद की घटना पर कांग्रेस ने योगी सरकार को घेरा
Advertisement