Mother’s Day Special: दुनिया में मां सबसे खूबसूरत रिश्ता है। इससे बड़ा कोई भी रिश्ता नहीं होता। क्योकि एक मां ही होती है जो अपने बच्चे की खुशी के लिए अपनी जान की परवाह भी नहीं करती।
पढ़ें :- डेंगू या मलेरिया होने पर मां अपने शिशु को स्तनपान करा सकती है या नहीं
अपने बच्चों की खुशी के बारे में सोचते सोचते पूरा जीवन गुजार देती है। मां खुद बच्चों के लिए तोहफा है। मां के आगे हर चीज फींकी होती है। मां को कोई एक दिन नहीं होता…..पर मां से दिन होता है। अगर आप अपनी मां को तोहफा देना चाहते है। तो आज हम आपको कुछ आइडिया बताने जा रहे है। अपनी मां तो मदर्स डे (Mother’s Day) पर ऐसा क्या गिफ्ट दें कि वो खुश हो जाएं।
सबसे पहले तो अपनी मां के कमरे को फूलों से सजा कर स्पेशल फील करा सकती है। साथ ही केक और स्पेशल डीनर बुक करा सकती हैं।
पढ़ें :- PTM में क्या सिर्फ टीचर्स की ही सुनकर चले आते हैं आप, टीचर्स से अपने बच्चों के बारे में ये सवाल पूछे ये सवाल
आप अपनी मां को गिफ्ट में नया और लेटेस्ट मोबाइल दे सकती हैं। अगर उनके पास मोबाइल न हो तो भी दे सकती है और अगर पुराना हो गया हो तो नया मोबाइल गिफ्ट कर दीजिए। इसके अलावा ब्लूटूथ या अन्य गैजेट दे सकती हैं।
इस मदर्स डे (Mother’s Day) अपनी मां को आप उनकी पसंद के कपड़े गिफ्ट में दे सकती हैं। अगर आपकी मां साड़ी पहनती हैं तो उन्हें बढ़िया सी बनारसी साड़ी दे सकती हैं। क्योंकि बनारसी साड़ी का फैशन कभी आउट नहीं होता और इसको पहनने पर लुक भी रॉयल लगता है।
आप अपनी मां को गिफ्ट में मेकअप किट दे सकती हैं। मेकअप कीट ऐसी चीज है वो हर मां को पसंद होती है। वो चाहे या ना चाहे मेकअप कीट का इस्तेमाल जरुर करेंगी।
आप अपनी मां को फोटफ्रेम या मदर्स डे (Mother’s Day) स्पेशल वाले कुशन, पीलो उनकी पसंद की कोई चीज दे सकती हैं।
पढ़ें :- कुंवारे पुरुषों की तुलना में शादीशुदा पुरुष रहते हैं अधिक खुश और जवान
शायद ही कोई महिला या मां होंगी जिन्हें ज्वैलरी पसंद न हो। आप अपनी मां को उनकी पसंद का गहना दे सकती हैं।
छोटी छोटी चिट बनाकर आप उसमें गिफ्ट लगा कर उनके कमरे के घर कोने में छिपा दें जैसे उनकी अलमारी, ड्रार, बेड आदि में छोटे छोटे तोहफे छिपा दें।
आप अपनी मां को स्पेशल फील कराने के लिए उनके कमरे को फूलों से सजा सकती है। इसके अलावा उन्हें गिफ्ट में फूल दे सकती हैं।
इन सबसे बड़ी चीज है एक दिन खुद को मोबाइल से कुछ देर के लिए दूर करें और आप अपनी मां के साथ थोड़ा वक्त बिताएं उनसे बातें करें।