Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. नए रंगों में Motorola Edge 40 ने लोगों का बनाया दीवाना, Moto G32 भी दो अन्य कलर में उपलब्ध

नए रंगों में Motorola Edge 40 ने लोगों का बनाया दीवाना, Moto G32 भी दो अन्य कलर में उपलब्ध

By Abhimanyu 
Updated Date

लखनऊ। एक्लिप्स ब्लैक (Eclipse Black), लूनर ब्लू (Lunar Blue) और नेबुला ग्रीन (Nebula Green) कलर (color) के बाद मोटोरोला एज 40 (Motorola Edge 40) को अब नए कलर ऑप्शन (new color option) में खरीदा जा सकेगा। अब यह बिक्री के लिए वीवा मैजैंटा कलर में भी उपलब्ध होगा। इसके अलावा Moto G32 को दो नए कलर मिनरल ग्रे (Mineral Gray) और सैटिन सिल्वर कलर (Satin Silver Color) में उपलब्ध कराया गया है।

पढ़ें :- 200MP कैमरे वाला Vivo स्मार्टफोन भारत में लॉन्च; जानें- कितनी है कीमत

Motorola Edge 40 की खासियत और कीमत

मोटोरोला एज 40 (Motorola Edge 40) ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 5G SoC से लैस है। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55 इंच फुल-HD+ (1080 x 2400 पिक्सल) pOLED डिस्प्ले मिलता है। मोटोरोला एज 40 (Motorola Edge 40) में 8GB LPDDR4x रैम और 256GB USF 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा ड्यूल रियर कैमरा भी मिल रहा है। इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल (sensor 50 megapixels) का है। वहीं, 32 मेगापिक्सल (32 megapixels) का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन में 68W टर्बोपावर वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4400mAh की बैटरी मिलेगी। इसकी कीमत की बात करें तो भारत में मोटोरोला एज 40 के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है।

Moto G32 की खासियत और कीमत

मोटो जी32 (Moto G32) ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC के साथ आता है। इसमें 6.5 इंच फुल एचडी+ (2400×1080 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा (triple rear camera) दिया गया है। मोटो जी32 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मिलता है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कीमत की बात करें तो इसे फ्लिपकार्ट से 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 10,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है।

पढ़ें :- ChatGPT Down : अब OpenAI का चैटजीपीटी भी डाउन, कामकाज में आई रुकावट,सोशल मीडिया पर दिखा यूजर्स का गुस्सा
Advertisement