Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Gold price today: सोने के भाव ने फिर बदली करवट, यहां जाने अपने शहर में 10 ग्राम का भाव

Gold price today: सोने के भाव ने फिर बदली करवट, यहां जाने अपने शहर में 10 ग्राम का भाव

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Gold price today: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने-चांदी के भावों (Sone ke bhav) में बढ़त देखी जा रही है। कीमती धातुओं के भावों में बढ़त निचले स्तरों पर खरीदारी बढ़ने से देखी जा रही है। इसके अलावा वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिले हैं। एमसीएक्स सोना जून वायदा 0.08 फीसदी यानी 43 रुपये की तेजी के साथ 52,921 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है।

पढ़ें :- नए साल के जश्न के दौरान Blinkit पर ऑर्डर किए गए 1,22,356 पैकेट कॉन्डम, सबसे ज्यादा ऑर्डर की गई ये चीजें

वहीं, चांदी मई वायदा 0.26 फीसदी यानी 176 रुपये की तेजी के साथ 68,966 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करता हुआ देखा गया है। बता दें, मंगलवार को सोना जून वायदा 52,375 रुपये पर बंद हुआ था, जबकि चांदी मई वायदा 67,890 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था।

रॉयटर्स की धातु रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सत्र में 1% की बढ़त के बाद बुधवार को सोने की कीमतें सपाट थीं, क्योंकि अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों के बाद ट्रेजरी की पैदावार कम हो गई और यूक्रेन संघर्ष पर चिंताओं ने सुरक्षित-हेवन बोलियों का समर्थन किया, जबकि एक फर्म डॉलर ने सराफा की बढ़त को सीमित कर दिया।

जानें- आपके शहर में सोने के रेट

नई दिल्ली

मुंबई

कोलकाता

चेन्नई

लखनऊ

बेंगलुरु

Advertisement