Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. हॉलीवुड इंडस्ट्री में पसरा मातम, ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के फेमस एक्टर का हुआ निधन

हॉलीवुड इंडस्ट्री में पसरा मातम, ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के फेमस एक्टर का हुआ निधन

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Ian Gelder Passes Away: ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में केवन लैनिस्टर के किरदार से लोकप्रियता हासिल करने वाले ब्रिटिश एक्टर इयान गेल्डर का निधन (British actor Ian Gelder passes away) हो गया है। वह पिछले पांच महीने से पित्त नली के कैंसर से जूझ रहे थे। उन्होंने 74 साल की उम्र में आखिरी सांस ली।

पढ़ें :- Saif Ali Khan के knife attack पर सुपरस्टार चिरंजीवी से लेकर पूजा कई हस्तियों ने दी प्रतिक्रिया, Jr NTR बोले- स्तब्ध और दुखी हूं

इयान गेल्डर के साथी बेन डेनियल्स (Ben Daniels) ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए उनके निधन की पुष्टि की। एक रिपोर्ट के अनुसार, डेनियल्स ने लिखा, “मुझे बड़े दुख और भारी दिल के साथ इयान गेल्डर के निधन (Death of Ian Gelder) के बारे में बताना पड़ रहा है।”

“इयान को दिसंबर में पित्त नली के कैंसर का पता चला था और सोमवार को उनका निधन हो गया। मैंने उनकी देखभाल करने के लिए सभी काम रोक दिए थे, लेकिन हममें से किसी को भी अंदाजा नहीं था कि वह इतनी जल्दी हमें छोड़ कर चले जाएंगे।” एक्टर ने सीरीज के 12 एपिसोड में चार्ल्स डांस द्वारा निभाए गए लॉर्ड टायविन लैनिस्टर (Lord Tywin Lannister) के छोटे भाई की भूमिका निभाई।

उन्होंने कई टीवी सीरीज में भी काम किया था, जिनमें ‘डॉक्टर हू’, ‘स्नैच’, ‘फिफ्टीन-लव’, ‘कैजुअल्टी’, ‘एडवर्ड द किंग’, ‘आई थॉट यू गॉन’ और ‘हिज डार्क मटेरियल’ समेत कई दूसरे प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।

पढ़ें :- Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमला, आरोपी ने घर में घुसकर मारा चाकू, अस्पताल में भर्ती
Advertisement