Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. MP Municipal Election Results Live : बीजेपी ने गंवाए 7 निगम, जानें कौन कहां से जीता चुनाव?

MP Municipal Election Results Live : बीजेपी ने गंवाए 7 निगम, जानें कौन कहां से जीता चुनाव?

By संतोष सिंह 
Updated Date

MP Municipal Election Results Live : मध्य प्रदेश में हुए 16 नगर निकाय चुनाव के परिणाम आ चुके हैं। इस चुनाव में बीजेपी को इतनी कड़ी टक्कर मिली कि करीब-करीब आधे नगर निगम उसके हाथ से निकल गए है। पिछली बार सभी 16 नगर निगमों का बीजेपी का ही कब्जा था, लेकिन इस बार उसके हाथ से 7 नगर निगम चले गए है।

पढ़ें :- बापू का प्रिय भजन गाने पर भाजपा नेताओं ने लोकगायिका देवी जी को माफी मांगने पर मजबूर किया : प्रियंका गांधी

बता दें कि इस चुनाव में ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, छिंदवाड़ा और मुरैना में कांग्रेस को जीत मिली है। जबकि, कटनी में निर्दलीय उम्मीदवार और सिंगरौली में आप की महापौर प्रत्याशी ने जीत हासिल की है।

मुरैना में कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी शारदा सोलंकी चुनाव जीतीं

मुरैना नगर निगम पर कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है। यहां कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी शारदा सोलंकी चुनाव जीत गई हैं। यहां कांग्रेस के 19, बीजेपी के 15, बसपा के 8, तीन निर्दलीय, सपा 1 और 1 आप पार्टी का पार्षद ने चुनाव जीता है। दूसरी ओर, रीवा नगर निगम पर 23 साल बाद कांग्रेस ने कब्जा किया है। यहां कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी अजय मिश्रा बाबा ने बीजेपी के प्रबोध व्यास को हरा दिया। जबकि, कटनी में निर्दलीय मेयर प्रत्याशी प्रीति सूरी ने चुनाव जीत लिया है। प्रीति सूरी लगभग 2 बार भाजपा से पार्षद रही हैं। टिकट न मिलने पर ये निर्दलीय मैदान में उतरीं।

रतलाम से बीजेपी के मेयर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल जीते
रतलाम से बीजेपी के मेयर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल चुनाव जीत गए हैं। रतलाम नगर निगम में कुल वार्ड – 49 हैं। बीजेपी- 30 वार्ड जीती, कांग्रेस – 15 जीती। अन्य –4 जीते। दूसरी ओर, देवास में बीजेपी की मेयर प्रत्याशी गीता दुर्गेश अग्रवाल जीतीं। उन्होंने कांग्रेस की विनोदनी रमेश व्यास को हराया है।

पढ़ें :- UP Weather Update: यूपी में बदलेगा मौसम का ​मिजाज, बारिश के साथ गिरेंगे ओले, सर्द हवा बढ़ाएंगी ठिठुरन

देवास में बीजेपी की मेयर प्रत्याशी गीता दुर्गेश अग्रवाल जीतीं

देवास में बीजेपी की मेयर प्रत्याशी गीता दुर्गेश अग्रवाल ने कांग्रेस की विनोदनी रमेश व्यास को हराया।

Advertisement