नई दिल्ली। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने शनिवार को अपने शहर में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का खिताब जीतने का जश्न मनाया।
पढ़ें :- Ranji Trophy 2025: विराट कोहली से लेकर ऋषभ पंत तक, रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे इंटरनेशनल प्लेयर्स
चेन्नई में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में धोनी के अलावा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, सीएसके के मालिक एन श्रीनिवासन, बीसीसीआई(BCCI) सचिव जय शाह और दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव भी शामिल हुए।
इस कार्यक्रम के दौरान धोनी ने कहा कि उनका आखिरी टी-20 मैच चेन्नई में ही हो सकता है, लेकिन उन्होंने इस लुभावने टूर्नामेंट से संभावित संन्यास के बारे में किसी समय सीमा का जिक्र नहीं किया।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने इस कार्यक्रम में कन्फर्म करते हुए कहा है कि आईपीएल 2022 का आयोजन यूएई में नहीं बल्कि भारत में ही होगा। उन्होंने कहा कि दो नई टीमों के शामिल होने से आईपीएल का रोमांच और बढ़ेगा।