Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. मुकेश अंबानी को लगा बड़ा झटका, अरबपतियों की टॉप 10 लिस्ट से हुए बाहर

मुकेश अंबानी को लगा बड़ा झटका, अरबपतियों की टॉप 10 लिस्ट से हुए बाहर

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत  (India) के उद्योगपति और रिलांयस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को बड़ा झटका लगा है। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की दौलत 30.2 मिलियन डॉलर घट गई है, जिसके कारण उन्हें ये झटका लगा है। वहीं, दुनिया के सबसे रईस अरबपति एलन मस्क की दौलत में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई है।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन

एक रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की की दौलत में 6.06 बिलियनन डॉलर का इजाफा हुआ है। अब मस्क की दौलत 236 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है। इसके साथ ही दूसर नंबर पर अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस हैं।

जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की दौलत 5.63 बिलियन डॉलर बढ़कर 197 बिलियन डॉलर हो गई है। अब वह दौलत के मामले में एलन मस्क से 39 बिलियन डॉलर पीछे हैं। वहीं, भारत के उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को बड़ा झटका लगा है। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की दौलत 30.2 मिलियन डॉलर घट गई है।

अब अंबानी (Mukesh Ambani) का नेटवर्थ 102 बिलियन डॉलर है। इस गिरावट की वजह से अंबानी टॉप 10 अरबपतियों की सूची से भी बाहर हो गए हैं। रैंकिंग के मामले में वह 11वें स्थान पर हैं। इसके साथ ही गौतम अडानी (gautam adani) 77 बिलियन डॉलर के पार पहुंच गयी है। गौतम अडानी की दौलत अब 77.7 बिलियन डॉलर है। रैंकिंग के मामले में वह 13वें स्थान पर हैं।

पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए
Advertisement