MUM vs MP SMAT Final: आज सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT 2024) का मौजूदा सीजन का विजेता मिल जाएगा। टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली मुंबई टीम और रजत पाटीदार की अगुवाई वाली मध्य-प्रदेश टीम के बीच बेंगलुरु में खेला जाएगा। शुक्रवार को खेले गए सेमी-फाइनल मुकाबलों में मुंबई ने बड़ौदा और मध्य-प्रदेश ने दिल्ली की टीम को हराकर फाइनल में जगह पक्की थी। अब फाइनल में इन दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। आइये जानते हैं कि मुंबई बनाम मध्य-प्रदेश, SMAT 2024 का फाइनल मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा और इस मैच को कैसे लाइव देखा जा सकेगा-
पढ़ें :- IND vs IRE 2nd ODI: भारत ने दूसरे वनडे में आयरलैंड को दिया 371 रनों का टारगेट; जेमिमा की सेंचुरी, 3 बैटर्स ने जड़ी फिफ्टी
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का फाइनल मैच किन टीमों के बीच खेला जाएगा?
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का फाइनल मैच मुंबई और मध्य-प्रदेश की टीमों के बीच खेला जाएगा।
मुंबई बनाम मध्य-प्रदेश, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का फाइनल मैच कब खेला जाएगा?
मुंबई बनाम मध्य-प्रदेश, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का फाइनल मैच रविवार 15 दिसंबर को खेला जाएगा।
पढ़ें :- Team India Playing XI: रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे सिडनी टेस्ट, हर्षित राणा की टीम में होगी वापसी; जानें- टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI
मुंबई बनाम मध्य-प्रदेश, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का फाइनल मैच कहां खेला जाएगा?
मुंबई बनाम मध्य-प्रदेश, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का फाइनल मैच बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
मुंबई बनाम मध्य-प्रदेश, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का पहला फाइनल मैच कितने बजे शुरू होगा?
मुंबई बनाम मध्य-प्रदेश, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का फाइनल मैच रविवार 15 दिसंबर को शाम 4.30 बजे से शुरू होगा।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के फाइनल मैच को कहां देख पाएंगे?
पढ़ें :- IND vs AUS 5th Test Time and Live Streaming: कल से सिडनी में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा पांच टेस्ट; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा एप और वेबसाइट पर होगी। इस मैच को टीवी पर लाइव स्पोर्ट्स 18 के विभिन्न चैनलों पर देख सकते हैं।