मुंबई। देश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण का मामला महाराष्ट्र में बढ़ रहा है। हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। उद्धव सरकार की सख्ती के बाद भी कोरोना संक्रमण में कमी नहीं हो रही है।
पढ़ें :- Video-सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की बढ़ी सुरक्षा, बालकनी में लगाए गए बुलेटप्रूफ ग्लास, जानें पूरी अपडेट
राज्य के हॉटस्पॉट बन चुके शहरों खासकर मुंबई, पुणे, नासिक, नागपुर आदि के अस्पतालों में बेड लगभग फुल हो गए हैं। आईसीयू व वार्ड भरने के बाद गलियारों में बिस्तर लगाकर मरीजों की जान बचाने के उपाय किए जा रहे हैं।
ऑक्सीजन की भी कमी होने लगी है। बीते 24 घंटे की बात करें तो यहां पर 10,030 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जबकि 31 लोगों की मौत हुई है। यहां कुल मामलों की संख्या 4,72,332 हो गई है।