Lashkar Leader Hafiz Saeed News: भारत के खिलाफ आतंकी साज़िशों में शामिल आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा सरगना हाफिज सईद (Lashkar-e-Taiba leader Hafiz Saeed) के बुरे दिन चल रहे हैं। अभी हाल ही में हाफिज सईद के बेटों में से एक कमालुद्दीन सईद (Kamaluddin Saeed) के लापता होने की खबरें सामने आयी थीं। वहीं, अब हाफिज के खास कैसर फारूक (Mufti Qaiser Farooq) की अज्ञात हमलावरों ने कराची में गोली मारकर हत्या कर दी।
पढ़ें :- India Visit : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द करेंगे भारत का दौरा, क्रेमलिन प्रवक्ता ने दी जानकारी
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, सिंध प्रांत के कराची के सोहराब गोट में पोर्ट कासिम की जामिया मस्जिद अबूबकर के एक इमाम मुफ्ती कैसर फारूक (Mufti Qaiser Farooq) की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि मुफ्ती कैसर फारूक मस्जिद से वापस आ रहा था। उसी समय बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने उस पर गोलियों की बौछार कर दी। इस हमले में इमाम की मौत हो गयी, जबकि उसके साथ चल रहा एक छात्र घायल हो गया। इस हमले के बाद जेल में हाफिज सईद की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
बता दें कि खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान इलाके का रहने वाला कैसर फारूकी को लश्कर प्रमुख हाफिज सईद का करीबी सहयोगी माना जाता था। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों का मानना है कि हाफिज सईद के जेल जाने के बाद लश्कर-ए-तैयबा में वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो गई है, जिसके चलते हाफ़िज़ के सहयोगियों को एक-एक कर मारा जा रहा है। कथित तौर पर कमालुद्दीन सईद का पेशावर में एक कार में आए बदमाशों ने अपहरण कर लिया था।