Musheer Khan Health Update: भारत के स्टार क्रिकेटर सरफराज खान के छोटे भाई और क्रिकेटर मुशीर खान एक बड़े सड़क हादसे में बाल-बाल बचे हैं। शुक्रवार रात आजमगढ़ से लखनऊ जाते समय उनकी कार पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हादसे का शिकार हो गयी। इस हादसे में मुंबई के युवा क्रिकेटर की गर्दन और हाथ-पैरों में चोटें आई हैं। उनका इलाज लखनऊ के मेदांता अस्पताल में चल रहा है। वहीं, अस्पताल ने मुशीर की हालत को लेकर हेल्थ बुलेटिन जारी किया है।
पढ़ें :- IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज; धाकड़ प्लेयर प्रैक्टिस पर लौटा
लखनऊ के मेदांता अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, दिनांक 27 सितंबर 2024 को शाम 08:00 बजे, पुर्वाचल एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना में घायल किकेट खिलाड़ी मुशीर खान को मेदांता अस्पताल के आपातकालीन विभाग में गर्दन में दर्द की तकलीफ के चलते लाया गया। उनका हड्डी रोग विभाग के निदेशक डा. धर्मेंद्र सिंह की देखरेख एवं निगरानी में इलाज चल रहा है। अभी उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है और वो खतरे से बाहर हैं।
हादसे के दौरान पिता नौशाद खान को आयी मामूली चोटें
रिपोर्ट्स की मानें तो मुशीर खान अपने पिता और सह-कोच नौशाद खान के साथ आजमगढ़ से लखनऊ ईरानी ट्रॉफी मुकाबले के लिए यात्रा कर रहे थे, इस दौरान उनकी फॉर्च्यूनर कार पूर्वांचल एक्सप्रेस के डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के बाद कार के कई हिस्से बुरी तरह डैमेज हो गए। इस हादसे में मुशीर के अलावा, उनके पिता नौशाद खान को भी चोटें आयी हैं। हालांकि, पिता नौशाद को भी मामूली चोटें आईं।
माना जा रहा है कि मुशीर खान को अस्पताल में भर्ती होने के बाद कम से कम तीन महीने आराम करना पड़ सकता है। उसके बाद उन्हें रिहैबिलिटेशन से गुजरना होगा, यानी वह छह से सात महीने बाद ही मैदान में वापसी कर पाएंगे। बता दें कि घरेलू रेड बॉल क्रिकेट में मुशीर खान ने हाल में शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में ईरानी ट्रॉफी में उनका न खेल पाना मुंबई की टीम के लिए बड़ा झटका है।