Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नैनी सेंट्रल जेल में बंद नफीस बिरयानी की हार्ट अटैक से मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम

नैनी सेंट्रल जेल में बंद नफीस बिरयानी की हार्ट अटैक से मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) और अशरफ के करीबी नफीस बिरयानी (Nafees Biryani)  की स्वरूप रानी अस्पताल (Swaroop Rani Hospital) में उपचार के दौरान मौत हो गई है। नैनी सेंट्रल जेल (Naini Central Jail) में दिल का दौरा पड़ने के बाद उसे भर्ती कराया गया था।

पढ़ें :- माफिया अशरफ के साले जैद के अवैध निर्माण पर गरजेगा पीडीए का बुलडोजर, ध्वस्तीकरण का आदेश जारी

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के बाद से फरार नफीस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। 22 नवंबर को नवाबगंज के पास पुलिस मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगने के बाद उसे अस्पताल लाया गया था। इसके बाद हालत में सुधार होने पर नौ दिसंबर को उसे नैनी सेंट्रल जेल (Naini Central Jail)  में दाखिल किया गया था।

माफिया अशरफ के करीबी नफीस बिरयानी (Nafees Biryani)   की क्रेटा कार का उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में इस्तेमाल हुआ था। इसके बाद से ही वह फरार चल रहा था। नफीस ने बिरयानी कारोबार को अशरफ की काली कमाई लगाकर आगे बढ़ाया था। कारोबार की आड़ में वह माफिया की काली कमाई को सफेद करने का काम करता था।

22 नवंबर को नवाबगंज में पुलिस मुठभेड़ में उसे पकड़ा गया था और वह नैनी सेंट्रल जेल (Naini Central Jail) में निरुद्ध था। रविवार को सांस लेने में दिक्कत होने पर उसे आनन-फानन जेल अस्पताल ले जाया गया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक रंग बहादुर सिंह पटेल (Jail Superintendent Rang Bahadur Singh Patel) ने बताया कि जेल चिकित्सकों की सलाह पर उसे एसआरएन अस्पताल (SRN  Hospital) के हृदय रोग विभाग के आईसीयू (ICU) में रखा गया था, यहां उसकी हालत नाजुक बनी थी। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

नफीस का ब्लड प्रेशर हो गया था लो, किडनी में इंफेक्शन

पढ़ें :- CISCE Board Result 2024 : माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे पास, जानें 10वीं-12वीं में मिले कितने नंबर

दिल का दौरा पड़ने के बाद स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय (Swaroop Rani Nehru Hospital) के हृदय रोग विभाग के आईसीयू (ICU)  में भर्ती कराए गए नफीस का ब्लड प्रेशर काफी कम मिला था। साथ ही पल्स रेट भी गिरा हुआ था। किडनी में इन्फेक्शन फैलने से उसे दिक्कतें बढ़ गई थीं।

Advertisement